हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (woman consumed poison in haldwani) हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि महिला की शादी दो साल पहले ही हुई थी. दोनों के बीच अक्सर मारपीट की शिकायतें सामने आती रही हैं. पुलिस का कहना है कि पति के मुताबिक प्रथम दृष्टया महिला की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी - woman consumed poison in haldwani
हल्द्वानी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (woman consumed poison in haldwani) हो गई है. महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी woman consumed poison in haldwani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15992833-177-15992833-1659429690367.jpg)
वनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि इंदिरा नगर में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. पुलिस के मुताबिक इंदिरा नगर में राशिद अपनी पत्नी 24 वर्षीय मुस्कान के साथ किराए में रहता था. पति राशिद ने सूचना दी कि उसकी पत्नी मुस्कान ने जहर खाकर जान दे दी है.
पढ़ें- रुड़की: घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, दो थानों को दी गई अलग-अलग जानकारी से उलझी पुलिस
जांच पड़ताल में पता चला कि राशिद अपनी साली और पत्नी के साथ किराए पर रहता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मायके वालों को भी सूचना दे दी गई है. महिला का मायका हल्द्वानी में ही है. अभी तक किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.