उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाथी ने महिला को पटक-पटक कर मार डाला, पति ने भागकर बचाई जान - Haldwani News

कालीपुर में देर शाम एक हाथी ने एक महिला को पटक-पटक कर मार डाला. वहीं, हाथी की धमक से आसपास के लोग खौफजदा हैं.

haldwani
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 31, 2021, 8:36 PM IST

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के दानीबांगर रेंज के कालीपुर में देर शाम एक हाथी ने एक महिला को पटक-पटक कर मार डाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हाथी की धमक से आसपास के लोगों में खौफ का महौल है.

प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि देर शाम दानीबांगर कालीपुर की रहने वाली 45 वर्षीय नंदी देवी अपने पति के साथ हाईवे से लगे जंगल में झाड़ू घास लेने गई थी. इस दौरान हाथी ने महिला पर अचानक हमला कर दिया. हाथी को पत्नी पर हमला करता देख पति वहां से भाग गया. सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. जिसके बाद हाथी वहां से जंगल की ओर चला गया.

पढ़ें-बाजार से लौट रहा था किशोर, बीच रास्ते हाथी ने पटककर मार डाला

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रभागीय वन अधिकारी ने बताया कि मृतक को तत्काल सहायता के तौर पर ₹100000 जबकि 15 दिनों के भीतर ₹300000 और सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने बताया कि हाथी की मूवमेंट को देखते हुए हाईवे किनारे वन कर्मियों को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details