उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लालकुआं में ट्रेन से कटकर महिला की मौत, नहीं हो पाई शिनाख्त - हल्द्वानी लालकुआं ताजा समाचार टुडे

रुद्रपुर-लालकुआं रेल मार्ग पर महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि अभीतक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Lalkuan
घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Feb 11, 2022, 5:29 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की अभीतक शिनाख्त नहीं हो पाई है.

महिला की उम्र करीब 35 साल के आसपास बताई जा रही है. घटना रुद्रपुर-लालकुआं रेल मार्ग पर हुई. बताया जा रहा है कि दिल्ली से काठगोदाम को जाने वाली शताब्दी ट्रेन लालकुआं स्टेशन पहुंचने से पहले जैसे ही आउटर सिंगल के पास से निकली तो महिला ट्रेन की चपेट में आ गई. इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-उत्तराखंड STF ने बिहार से दो साइबर ठगों को दबोचा, पिछले साल की थी 25 लाख की ठगी

लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया, लेकिन अभीतक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. आसपास के थानों में महिला की फोटो भेजी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details