उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइक ने महिला को मारी टक्कर, मौत - हल्द्वानी की खबर

बेलपड़ाव क्षेत्र में एक महिला अपने सिर पर घास लेकर घर आ रही थी. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारी दी. जख्मी महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत.

By

Published : Aug 6, 2019, 7:46 AM IST

कालाढूंगीः बेलपड़ाव क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर के समय बेलपड़ाव क्षेत्र में एक महिला अपने सिर पर घास लेकर घर आ रही थी. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मारी दी. टक्कर लगते ही महिला दूर जा गिरी. जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उधर, स्थानीय लोगों ने उसे हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां सोमवार को महिला ने दम तोड़ दिया.

सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत.

पुलिस के मुताबिक महिला का नाम मंजू देवी (45) था. वो बेलपोखरा गांव की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि 60 से 70 बाइकर्स का ग्रुप रुद्रपुर से घूमने निकला था. वहीं, पुलिस ने सभी बाइकर्स का चालान काट दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details