हल्द्वानी: रामनगर वन प्रभाग के काठगोदाम पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक तेंदुए ने महिला को निवाला बना लिया है. मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि महिला सुबह करीब 11 बजे घर के कुछ दूर पहाड़ियों पर बने मंदिर में पूजा करने जा रहे थी, तभी तेंदुए ने महिला के घर से करीब 100 कदम की दूरी पर ही महिला पर हमला कर दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ पिछले काफी दिनों से दिखाई दे रहा था और कई पालतू जानवरों को निवाला भी बना चुका था. हालांकि, वन विभाग को बार-बार अवगत कराने के बाद भी वन विभाग ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया. नतीजतन आज एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं, स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़कर मार गिराने की बात कही है.