कालाढूंगी:उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आज कालाढूंगी-नैनीताल मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य के घायल होने की सूचना है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
कालाढूंगी नैनीताल तिराहा से आगे नैनीताल रोड पर प्रिया बैंड के पास वाहन संख्या DL 9CY 9666 कार नैनीताल से आते समय अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. कालाढूंगी पुलिस ने मौके पर जाकर सभी घायलों को रेस्क्यू किया. जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.