हल्द्वानी: बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हल्दुचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक दुर्गापालपुर निवासी नंदा बल्लभ मिश्रा (45) अपने पत्नी धना मिश्रा के साथ बाइक से हल्दुचौड़ की तरफ जा रहे थे. तभी बेरीपड़ाव के पास एवरग्रीन स्कूल के सामने उनकी टक्कर सामने आ रही कार से हो गई. इस हादसे में दंपति गंभीर से घायल हो गए थे. धना की तो मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि बल्लभ मिश्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया.