नैनीतालःपहाड़ों में लोगों की जिंदगी पर हर समय मौत का साया बना रहता है. कभी पहाड़ दरक जाती है तो कभी भूस्खलन तो कभी उनके साथ हादसा हो जाता है. जिसके चलते ग्रामीणों का जीवन यापन करना भारी रहता है. ऐसा ही एक मामला नैनीताल के मंगोली गांव से सामने आया है. जहां मवेशियों के लिए घास लेने गई एक महिला की खाई में गिर गई. महिला को खाई में गिरता देख मौके पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए. आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से महिला को खाई से बाहर निकाला गया और नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
नैनीताल एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया मंगोली के थापला गांव की जीवंती आज दोपहर मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गई थी. इसी दौरान पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे. जिससे बचने के प्रयास में महिला खाई में जा गिरी. हालांकि, ग्रामीण महिला को अस्पताल भी लाए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हादसे की सूचना के बाद मल्लीताल कोतवाली पुलिस बीडी पांडे अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की.
ये भी पढ़ेंःजंगल में घास काटने गई महिला खाई में गिरी, हॉस्पिटल ले जाते समय बीच रास्ते में तोड़ा दम