उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: क्वारंटाइन सेंटर में युवती ने काटी हाथ की नस - Woman cut a hand in the Quarantine Center in Nainital

नैनीताल के सूखाताल क्वारंटाइन सेंटर में एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में हाथ की नस काट ली है. युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Nainital
नैनीताल के क्वारंटाइन सेंटर में युवती ने काटी हाथ की नस

By

Published : Aug 3, 2020, 10:29 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 4:01 PM IST

नैनीताल: सोमवार को सूखाताल क्वारंटाइन सेंटर में एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में हाथ की नस काट ली. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. घटना के बाद युवती के परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

क्वारंटाइन सेंटर में युवती ने काटी हाथ की नस.

सूखाताल निवासी एक ही परिवार के चार लोग बीते दिनों बिजनौर से नैनीताल पहुंचे थे. इस दौरान चारों सदस्यों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद टीआरसी सूखाताल में क्वारंटाइन किया गया था. इसी दौरान युवती ने कांच से हाथ की नस काट ली. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-राम भक्तों का 500 साल का सपना हुआ साकार, धर्मनगरी से फूंका था आंदोलन का बिगुल

वहीं, बीडी पांडे अस्पताल डॉक्टरों के अनुसार युवती की कलाई से काफी खून बह गया है, जिससे उसे कमजोरी हुई है, हालांकि वह खतरे से बाहर है.

Last Updated : Aug 4, 2020, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details