उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप - थराली की रेखा देवी

बजवालपुर में एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, महिला के मायके वालों ने ससुरालियों पर उत्पीड़न कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने की आत्महत्या

By

Published : Nov 5, 2019, 11:29 PM IST

हल्द्वानीः ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी अंतर्गत बजवालपुर में एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, महिला के मायके वालों ने ससुरालियों पर उत्पीड़न कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने की आत्महत्या

चमोली जिले के थराली की रेखा देवी का 11 वर्ष पूर्व हल्द्वानी के बजवालपुर निवासी मदन मोहन जोशी के साथ हुआ था. वहीं, रेखा के परिवार वालों का आरोप है रेखा देवी का पति मदन मोहन जोशी और सास-ससुर कई सालों से उत्पीड़न कर रहे थे. उधर तीन दिन पहले भी रेखा ने अपनी मां से इसकी शिकायत की थी.

ये भी पढ़ेंःजाहिद गैंग का वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे, 10 साल से था फरार

परिवार वालों का कहना है कि पति ने सोमवार को फोन पर बताया कि रेखा ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद वह चमोली से आज हल्द्वानी पहुंचे, जहां रेखा के शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. संभवत उसकी हत्या कर आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details