उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने की खुदकुशी, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - रामनगर हिंदी समाचार

गैबुआ गांव की रहने वाली एक महिला ने अज्ञात कारणों की वजह से आत्महत्या कर ली है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ramnagar
महिला ने की खुदकुशी

By

Published : Jul 3, 2021, 8:39 PM IST

रामनगर: कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गैबुआ में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, ये मामला है रामनगर से 5 किलोमीटर दूर गैबुआ गांव का. जहां एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है. CO बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि लोगों से सूचना मिली थी कि गैबुआ गांव की एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: नाम का ऐलान होते ही धामी का मोबाइल हुआ गुम, मंच पर ही खोजते दिखे नए मुख्यमंत्री

CO बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि मृतका का नाम गीता है और आत्महत्या करने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है. महिला की 6 साल की बेटी भी है. CO ने कहा कि अभीतक मृतका के परिजनों ने तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने के बाद पड़ताल की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details