रामनगर: कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गैबुआ में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, ये मामला है रामनगर से 5 किलोमीटर दूर गैबुआ गांव का. जहां एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है. CO बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि लोगों से सूचना मिली थी कि गैबुआ गांव की एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.