उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनी झील में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - नैनीताल न्यूज

नैनी झील में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना मॉर्निंग वॉक करने गए लोगों ने मल्लीताल कोतवाली की पुलिस को दी.

nainital
नैनी झील

By

Published : Jul 10, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Jul 10, 2020, 12:33 PM IST

नैनीताल: नैनी झील में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना मॉर्निंग वॉक करने गए लोगों ने मल्लीताल कोतवाली की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बोट के माध्यम से झील से बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर ली है.

नैनी झील में मिला महिला का शव.

कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महिला गुरुवार देर रात से अपने घर से लापता थी. जिसकी गुमशुदगी की सूचना आज सुबह ही महिला के बेटे के द्वारा मल्लीताल कोतवाली में दर्ज करवाई गई. लेकिन इसी बीच स्थानीय लोगों के द्वारा नैनी झील में शव देखे जाने की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने झील से शव को रेस्क्यू कर झील से बाहर निकाला. जिसके बाद महिला के बेटे ने शव की पहचान की. पुलिस के अनुसार महिला का नाम लक्ष्मी कत्यूरा के रूप में की.

पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय सीमाओं तक सड़कों का जाल बिछा रही BRO, सैन्य सुरक्षा में अहम भूमिका

लक्ष्मी के बेटे ने बताया कि उसकी मां लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थी. जिनका उपचार हल्द्वानी के अस्पताल में चल रहा था. गुरुवार देर शाम उसकी मां बिना बताए घर से चली गई थी.

Last Updated : Jul 10, 2020, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details