नैनीताल: नैनी झील में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना मॉर्निंग वॉक करने गए लोगों ने मल्लीताल कोतवाली की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बोट के माध्यम से झील से बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर ली है.
कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महिला गुरुवार देर रात से अपने घर से लापता थी. जिसकी गुमशुदगी की सूचना आज सुबह ही महिला के बेटे के द्वारा मल्लीताल कोतवाली में दर्ज करवाई गई. लेकिन इसी बीच स्थानीय लोगों के द्वारा नैनी झील में शव देखे जाने की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने झील से शव को रेस्क्यू कर झील से बाहर निकाला. जिसके बाद महिला के बेटे ने शव की पहचान की. पुलिस के अनुसार महिला का नाम लक्ष्मी कत्यूरा के रूप में की.