उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवक के प्यार में पागल दो बच्चों की मां ने पहले पति को दिया तलाक, बाद में लगाया रेप का आरोप - हल्द्वानी ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में दो बच्चों की मां ने अनजान युवक के प्यार में पकड़कर न सिर्फ अपने परिवार को बर्बाद कर दिया, बल्कि अपनी अस्मत भी लूटवा बैठी. ऐसे में महिला ने अब युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है.

haldwani
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 4, 2022, 7:50 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में दो बच्चों मां अनजान युवक के प्यार में ऐसी पागल हुई कि उसने अपनी सारी हदें पार करते हुए युवक के साथ शारीरिक संबंध तक बना लिए. इतना ही नहीं महिला युवक से शादी करने तक के लिए तैयार हो गई और उसने अपने पति को तलाक दे दिया, लेकिन आखिर में युवक शादी से मुकर गया. इसके बाद महिला ने युवक के खिलाफ बनभूलपूरा थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है.

महिला ने पुलिस को बताया कि उसके दो बच्चे है. कुछ दिनों पहले अजान नंबर से उसके मोबाइल पर एक कॉल आई थी. कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम इसरार निवासी रामपुर यूपी बताया, जो फिलहाल हल्द्वानी में ही रहता है. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया.
पढ़ें-वंशिका हत्याकांड: FB कमेंट और आदित्य का अपमान बना हत्या की वजह, पढ़िए मर्डर मिस्ट्री की पूरी कहानी

महिला को मुताबिक, धीरे-धीरे दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. युवक ने भी एक दिन महिला से अपने प्यार का इजहार किया और कहा कि वो उससे शादी करना चाहता है. यदि उसने उससे शादी नहीं की तो वो जहर खाकर अपनी जान दे देगा.

महिला का कहना है कि वो युवक के बहकावे में आ गई और अकेले आरोपी के साथ उसके घर चली गई. आरोप है कि युवक ने उसे कोलड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान युवक ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसके बाद आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.
पढ़ें-इंटर कॉलेज की छात्रा ने शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

महिला के अनुसार इसकी जानकारी उसके पति को भी लग गई थी और उसने उसे तलाक दे दिया था. महिला ने आरोप लगाया कि शादी का हवाला देकर इसरार ने उसके पति से भी तलाक दिलाया, लेकिन अब वह शादी से मुकर रहा है. इस मामले में थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है,. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details