हल्द्वानीः तीन तलाक पर कानून बनने के बाद भी तलाक और हलाला के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र से आया है. यहां एक महिला ने अपने शौहर पर तीन तलाक देने के बाद अब हलाला के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
वनभूलपुरा पुलिस कर रही है जांच
दरअसल, वनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी से मुलाकात कर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर से एक शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके शौहर ने पहले उसे तीन तलाक दिया. अब शौहर हलाला के लिए दबाव बना रहा है. वनभूलपुरा पुलिस ने महिला की लिखित तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंःकाशीपुर: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज