उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में महिला ने चार लोगों पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप, सुरक्षा की लगाई गुहार

नैनीताल जिले के कालाढूंगी तहसील क्षेत्र की एक महिला ने चार लोगों पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि वो मामले की शिकायत मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत कर चुकी है, लेकिन उसकी नहीं सुनी जा रही है. अब पीड़िता ने पुलिस और अन्य अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Woman accuses four people of grabbing land
जमीन कब्जाने का आरोप

By

Published : Nov 6, 2022, 8:56 PM IST

रामनगरःकालाढूंगी तहसील क्षेत्र में जबरन जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. यहां रामपुर पपाटकोट की रहने वाली एक महिला ने चार दबंगों पर उसकी 14 बीघा जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा दबंगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगा है.

दरअसल, पीड़िता मीना देवी ने बताया कि सुंदर लाल, लीला राम, नवीन और गिरीश नाम के लोगों की ओर से जबरन उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास (Woman accuses four people of grabbing land) किया जा रहा है. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपित लोग उससे 20 लाख रुपए की मांग भी कर रहे हैं. साथ ही उसे फोन पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.

महिला ने चार लोगों पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप.
ये भी पढ़ेंः महिला ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

पीड़िता का कहना है कि इस संबंध में वो मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल (CM Helpline Portal) के साथ ही अन्य अधिकारियों से भी लिखित शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. महिला ने अब उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details