उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कारोबारी पर जबरन शराब पिलाकर रेप करने का आरोप, महिला ने दर्ज कराई शिकायत - फ्लैट में नजरबंद कर दुष्कर्म

हल्द्वानी में एक महिला ने रियल एस्टेट कारोबारी पर जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि कारोबारी ने शादी का झांसा दिया. साथ ही अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

rape in Haldwani
कारोबारी पर जबरन शराब पिलाकर रेप करने का आरोप

By

Published : Jun 4, 2023, 4:57 PM IST

हल्द्वानीः उत्तर प्रदेश के एक रियल एस्टेट कारोबारी पर जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. एक महिला ने कालाढूंगी पुलिस में कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पूरे मामले में कालाढूंगी पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पीड़ित महिला ने रियल एस्टेट कारोबारी से जान का खतरा भी बताया है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली एक महिला ने नैनीताल एसएसपी को शिकायत पत्र सौंपा है. जिसमें महिला का कहना है कि उसका कालाढूंगी और रामनगर क्षेत्र में रियल स्टेट का कारोबार है. नोएडा के एक ब्रोकर ने प्रोजेक्ट के सिलसिले एक रियल एस्टेट कारोबारी से मिलवाया. जहां कारोबारी को महिला का प्रोजेक्ट पसंद आया. साथ ही उसने इनवेस्ट करने की बात कही. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ गई और दोस्ती हो गई.

शराब के नशे में जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोपः एक दिन कारोबारी ने प्रोजेक्ट में निवेश करने की बात की और उसी गेस्ट हाउस में बुलाया, लेकिन पीड़िता ने मना कर दिया. आरोप है कि कारोबारी ने उसे एक दिन प्रोजेक्ट खरीदने की बात कही. साथ ही पीड़िता को अपने फ्लैट में ले गया. जहां सेलिब्रेशन के बहाने उसे जबरन शराब पिला दिया. आरोप है कि मौका पाकर कारोबारी ने नशे में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. जब उसकी आंख खुली तो उसके साथ दुष्कर्म की घटना का पता चला.
ये भी पढ़ेंःनशीला पदार्थ खिलाकर महिला से किया दुष्कर्म, धर्म परिवर्तन नहीं करने पर की मारपीट, मुकदमा दर्ज

कारोबारी ने दिया शादी का झांसा, निकला शादीशुदाः पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस से कहने की बात कहीं तो कारोबारी ने माफी मांगी. प्यार और शादी का आश्वासन दिया. कुछ महीने बाद कारोबारी ने एक लड़की से मिलाया और ट्रेनिंग देने के लिए कहा. आरोप है कि कारोबारी लड़की के करीब होने लगा. पीड़िता का कहना है कि कारोबारी के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वो पहले से शादीशुदा और उसके तीन बच्चे हैं.

फ्लैट में नजरबंद कर दुष्कर्म करने का आरोपःकारोबारी को जब उसकी असलियत बताई तो वो भड़क गया. आरोप है कि कारोबारी ने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. ये भी आरोप है कि कारोबारी ने पीड़िता को फ्लैट में नजरबंद कर दिया और रेप करता रहा. पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश की. जिसके बाद वो कारोबारी के चंगुल से छूटकर अपने घर मथुरा पहुंचीं. जहां मथुरा से कालाढूंगी पहुंचने पर एसएसपी नैनीताल को दी.

जान बचाने के लिए महिला को लेनी पड़ी पुलिस की शरणः शिकायत में पीड़िता का कहना है कि कारोबारी के उत्तराखंड से लेकर यूपी तक के अधिकारियों में गहरी पैठ है. ऐसे में उसे अपनी जान बचाने के लिए पुलिस का शरण लेनी पड़ रही है. पूरे मामले में नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर कालाढूंगी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details