उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने पति के दोस्तों और ससुर पर लगाए यौन शोषण के आरोप, महिला आयोग से मांगा इंसाफ

रामनगर की एक महिला ने अपने पति के दोस्तों व ससुर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी से न्याय की गुहार लगाई है.

state-woman-commission
state-woman-commission

By

Published : Feb 26, 2021, 7:40 PM IST

रामनगरःशुक्रवार को अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के समक्ष पति के दोस्तों और ससुर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. सौंपे शिकायत पत्र में महिला ने कहा है कि उसका पति उसका मानसिक और शारिरिक शोषण करता है. बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ित करता है. महिला ने इंसाफ की गुहार लगाई है.

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह 8 माह के गर्भ में थी तो उसके ससुर ने भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए जोर जबरदस्ती की. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. पति से शिकायत की तो उसने इस बात पर ध्यान नहीं दिया. आखिरकार वह अपने मायके आ गई. वहां उसका गर्भपात हो गया.

महिला का आरोप है कि कुछ महीनों बाद उसका पति उसे चंडीगढ़ ले गया. वहां उसके पति की प्राइवेट नौकरी थी, वहां भी उसके शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. यही नहीं पति ने अपने दोस्तों के साथ भी उसका शारीरिक शोषण कराया. विरोध करने पर पति उसके हाथ पैर बांध देता था. महिला ने कहा कि पति के दोस्त उसका यौन शोषण करते थे. इसके बदले में उसका पति उनसे पैसा लेता था.

पढ़ेंः एक्स मेजर से ठगी करने वाला शातिर नोएडा से गिरफ्तार

महिला का आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर उसने महिला आयोग के पास इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं, मामले में राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने मामले को गंभीर बताते हुए बताया कि इस मामले में पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details