नैनीताल: भले ही इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी हो, लेकिन इसके बावजूद गर्म कपड़ों का कारोबार एकदम ठंडा पड़ा हुआ है. गर्म कपड़ों के कारोबारियों की मानें तो हर साल नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटक लाखों की खरीदारी करते थे. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते पर्यटक नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों का रुख नहीं कर रहे हैं.
पर्यटकों के ना आने से पर्यटन कारोबार में तो नुकसान हो ही रहा है साथ साथ गर्म कपड़ों का कारोबार भी पूरी तरह से चौपट होने लगा है. नैनीताल का तिब्बती मार्केट गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए जाना जाता है. लेकिन इन दिनों यहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है. गर्म कपड़ों के कारोबारियों की मानें तो इस बार 60% से अधिक का नुकसान हो चुका है. गर्म कपड़ों के कारोबारी तेनजिंग बताते हैं कि नवंबर और दिसंबर माह में नैनीताल आने वाले पर्यटक जमकर गर्म कपड़ों की खरीददारी करते थे. लेकिन इस बार पर्यटक नैनीताल नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिस वजह से उनके कारोबार पर भी असर दिखने लगा है.