उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानीः 4 मई से खुलेंगी शराब की दुकानें, लागू हुए नए नियम

शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. नैनीताल जनपद में शराब की दुकान 4 अप्रैल से सुबह 7:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक खुलेंगी.

demo
demo

By

Published : May 3, 2020, 10:17 PM IST

हल्द्वानी: लॉकडाउन के बीच नैनीताल जनपद में शराब की दुकानें सोमवार 4 मई से खुलने जा रही हैं. शासन के निर्देश के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि नैनीताल जनपद की सभी शराब की दुकान सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक खुलेंगी. इस दौरान देसी अंग्रेजी और बीयर की फुटकर दुकानें खुली रहेंगी.

शासन के निर्देशों के अनुसार, जनपद की सभी शराब की दुकानें खोली जानी हैं. जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि शराब की दुकानें पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर खोली जायेंगी. इस दौरान दुकान के आगे बेरिकेडिंग के साथ-साथ दुकान के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जायेगा. साथ ही दुकान के सेल्समैन सैनेटाइजर, मास्क और गलब्स का भी प्रयोग करेंगे. इसके अलावा शराब खरीदने वाले ग्राहकों के हाथों को भी सैनेटाइज करना जरूरी होगा.

पढ़े: सेना ने कोरोना वॉरियर्स का अनोखे तरीके से किया सम्मान, कैबिनेट मंत्री कौशिक का सलाम

जिलाधिकारी ने बताया कि दुकान के अंदर 5 से अधिक सेल्समैन नहीं होने चाहिए. साथ ही इन सेल्समैन के बीच भी दूरी होनी आवश्यक है. पुलिस प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है कि शराब की दुकान के खुलने के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details