रामनगरः जिम कॉर्बेट व वन विभाग के अंतर्गत पड़ने वाली कोसी नदी वन्यजीवों के लिए जीवनदायिनी साबित होती है. वहीं, अब राफ्टिंग के जरिए पर्यटक वन्यजीवों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं. पर्यटकों की राफ्ट से घबराए वन्यजीवों ने पानी पीने के लिए कोसी नदी का रुख कम कर दिया है.
कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा कोसी नदी में राफ्टिंग अभियान की शुरुआत की गई है. इस कारण वन्यजीव कोसी नदी पर पानी पीते कम देखे जा रहे हैं. इसी के तहत एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
कोसी नदी में पर्यटकों की राफ्ट से वन्यजीवों के आराम में खलल वीडियो में एक सांभर (हिरण) कोसी नदी के बीच में खड़ा है. बताया जा रहा है कि ये सांभर रोज गर्जिया के पास कोसी नदी के बीच में नहाने के लिए आता है. जब ये सांभर कोसी नदी में आया था तभी कुछ राफ्टिंग करते हुए पर्यटक उसके पास जाकर फोटो खींचते हुए शोर शराबा कर रहे हैं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे 94 बंद, बारिश के चलते फकोट के पास बह गई सड़क
वहीं, इस मामले पर रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ चंद्रशेखर जोशी का कहना है कि अभी कुमाऊं मंडल विकास निगम को राफ्टिंग की परमिशन मिली है. लेकिन अगर वन्यजीवों के सामने शोर शराबा या उनके आराम में दखल दिया जाता है तो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.