रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगते कोसी रेंज के टेड़ा गांव में देर शाम एक बैल को बाघिन ने निवाला बना लिया. बाघिन के हमले की तस्वीर प्रसिद्ध फोटोग्राफर दीप रजवार ने कैमरे में कैद की है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगे रामनगर फॉरेस्ट डिवीजन के कोसी रेंज में एक बाघिन लगातार घूम रही है, जिसने एक बार फिर मवेशी को अपना निवाला बनाया है. जिसकी फोटो मशहूर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने अपने कैमरे में कैद की है. बता दें कि यह बाघिन पिछले कुछ समय से लगातार आबादी क्षेत्र में देखी जा रही है. 2 माह पूर्व भी इस बाघिन ने एक मवेशी को अपना निवाला बनाया था. जिसका फोटो वायरल हो रहा है.