रामनगरःकॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अब नई तकनीक के साथ वन्यजीवों को ट्रेंकुलाइज किया जा रहा है, जिसमें विदेशी पद्धति अपना कर आसानी से वन्यजीवों को ट्रेंकुलाइज किया जा रहा है.
आपको बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पिछले 23 दिसंबर को एक बाघ को राजाजी पार्क भेजा गया, उस बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में सीटीआर के डॉक्टरों की टीम को महज 2 से 3 मिनट का समय लगा. वहीं, इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डॉक्टर दुष्यंत शर्मा ने बताया कि इस दवा के लिए 2017 से ही प्रयास किया जा रहा था. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को विदेशी औषधि मेक्सिको और अफ्रीका से मिली है. इन औषधियों को कीमत लगभग 20 लाख से अधिक आंकी गई है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में 8 जनवरी को जिस बाघिन को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के झिरना रेंज से रेस्क्यू किया गया था, उसे रेस्क्यू करने में इस दवा का इस्तेमाल किया गया था. इस दवा से महज 2 से 3 मिनट में ही बाघिन बेहोश हो गयी थी. वहीं भारतीय वन्य जीव संस्थान के पास यह औषधि पहले से ही है.