हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं, हल्द्वानी के जंगलों में वन विभाग भी मुस्तैद नजर आ रहा है. हल्द्वानी वन प्रभाग में वन विभाग की टीम ने एक शातिर शिकारी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक अवैध बंदूक, कारतूस और भाला सहित शिकार करने का सामान बरामद हुआ.
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एनटीसीए और केंद्र सरकार ने वन्यजीवों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया है. जंगलों में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी निगरानी बनाए हुए हैं. वहीं, हल्द्वानी वन प्रभाग में शिकारी शिकार करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
पढ़ें:लॉकडाउन इफेक्ट: उत्तराखंड में फंसे 96 अमेरिकी नागरिकों को एयर इंडिया ने किया एयरलिफ्ट
लॉकडाउन का फायदा उठाकर जंगल में शिकार करने जा रहे एक शातिर शिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से अवैध बंदूक और जिंदा कारतूस भी बरामद किये गए हैं. वन विभाग के हत्थे चढ़ा आरोपी हरबंस सिंह निवासी बगिया थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर का रहने वाला बताया जा रहा है.
प्रभागीय वनाधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि नंधौर वन्य जीव अभ्यारण क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह मुस्तैद हैं. आज जंगल में शिकार करने जा रहे एक शिकारी को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से अवैध बंदूक और जिंदा कारतूस के साथ शिकार करने के उपकरण भी बरामद किये गए.