हल्द्वानीःलालकुआं के कई गांवों में इन दिनों हाथियों का आतंक इस कदर है कि लोग शाम ढलते ही अपने घरों पर दुबक रहे हैं. दिन में भी बाहर निकलने से खौफ खा रहे हैं. हाथी फसलों के साथ-साथ घरों पर भी हमला कर रहे हैं. पिछले एक महीने में हाथियों ने गौलापार लालकुआं हल्दूचौड क्षेत्र में जमकर आतंक मचाया हुआ है. रविवार देर रात भी हाथियों के झुंड ने हल्दूचौड क्षेत्र के कई गांव में जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीणों की गन्ने और धान की फसल चौपट कर दी.
रविवार की रात को हाथियों ने मोटाहल्दू के पदमपुर देवलिया गांव में आतंक मचाते हुए दर्जनों बीघा गन्ने की फसल को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से सुरक्षा की मांग करते हुए फसलों के नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है. बताया जा रहा है कि बीती रात जंगली हाथियों का झुंड टांडा जंगल से निकलकर हाईवे पार करते हुए पदमपुर देवलिया गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया.