रामनगर:कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगने वाले रिंगोड़ा गांव में शनिवार दोपहर को नेशनल हाईवे-309 पर हाथियों का झुंड दिखाई दिया. हाथियों ने इलाके में काफी उत्पाद मचाया. हाथियों के झुंड ने ढिकुली इंटर कॉलेज दीवार भी तोड़ दी थी.
इस दौरान हाथियों के आतंक को देखते हुए सड़कों के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थी. कुछ लोगों ने हाथियों की वीडियो भी बनाई. हाईवे के आसपास हाथियों के उत्पाद की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड की जगल में खदेड़ दिया.