उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी ने कनाडा से मेल भेजकर पति को दूसरी शादी करने से रोका, जांच में जुटी पुलिस - रामनगर कोतवाल रवि कुमार सैनी

रामनगर में एक युवक शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी करने जा रहा था. इसका खुलासा तब हुआ जब कनाडा में रह रही पत्नी ने पुलिस को मेल कर सूचना दी.

Ramnagar Crime News
रामनगर शादी

By

Published : Oct 22, 2020, 1:38 PM IST

रामनगर: नैनीताल जनपद के रामनगर में खताड़ी गांव में एक शादीशुदा युवक दूसरी शादी करने जा रहा था. इसका खुलासा तब हुए जब युवक की पत्नी का कनाडा से रामनगर पुलिस के पास मेल आया. पुलिस ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली तलब किया.

बता दें, रामनगर क्षेत्र के खताड़ी के एक युवक को दिल्ली में नौकरी के दौरान साल 2013 में एक युवती से प्यार हो गया था, जिसके बाद युवक ने आर्यसमाज में रीति-रिवाज से शादी कर ली. वहीं, 2019 में युवती नौकरी के सिलसिले में कनाडा चली गई. वहीं युवती के कनाडा जाने के बाद युवक वापस रामनगर आ गया.

पत्नी ने कनाडा से मेल भेजकर पति को दूसरी शादी करने से रोका.

रामनगर आकर युवक ने दूसरी शादी करने का मन बना लिया. उनसे दूसरी शादी के लिए रिश्ता भी देख लिया और शादी करने जा रहा था, जिसकी शादी बीते बुधवार को होनी थी. इसकी भनक कनाडा में रह रही उसकी पत्नी को लग गई. पत्नी ने कनाडा से रामनगर पुलिस को मेल कर पति के शादी करने की सूचना दी.

पढ़ें- हरिद्वार: रणजी ट्रॉफी के लिए जनपद के 26 खिलाड़ी जोनल ट्रायल के लिए चयनित

वहीं, इस मामले में कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि कनाडा से मेल आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिजनों को कोतवाली तलब किया. साथ ही पुलिस ने दूसरी युवती के परिजनों को भी कोतवाली बुलाया. मामले का खुलासा होते ही युवती के परिजनों ने रिश्ता तोड़ दिया. पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details