रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला पर्यटन जोन में पहली बार सफेद हिमालयन बुलबुल दिखाई दिया है, जिससे अल्बिनो बुलबुल भी कहा जाता है. बता दें कि, अल्बिनो बुलबुल के दिखने से कॉर्बेट प्रशासन काफी उत्साहित नजर आ रहा है.
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व अपनी जैव विविधता के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है, कॉर्बेट पार्क में बाघों के साथ ही कई प्रकार के वन्यजीवों के साथ ही 600 से ज्यादा प्रकार की पक्षियों की प्रजातियां भी पाई जाती हैं. अल्बिनो बुलबुल के दिखे जाने से कॉर्बेट प्रशासन इसको जैवविविधता के लिए शुभ संकेत मान रहा है.
वन्यजीव विशेषज्ञ संजय छिम्वाल का कहना है कि किसी पक्षी के जीव के जीन (gene) स्ट्रक्चर में अंतर आने से अल्बिनो बुलबुल पैदा होता है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है इस बार कोई अल्बिनो पक्षी पैदा हुआ तो अगली बार भी वही होगा. उन्होंने कहा कि यह लाखों में एक होता है और यह दुर्लभ भी होता है. कलर सिगमेंट नहीं होने की वजह से इसका रंग पूरी तरह सफेद होता है.