उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानीः नशा करने से मना किया तो युवक ने गटक लिया जहर - नशे के आदी शख्स ने जहर खाया

हल्द्वानी के बिठौरिया इलाके में नशे के आदी एक शख्स ने गुस्से में जहर गटक लिया. आनन-फानन में परिजनों ने शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Suicide
आत्महत्या

By

Published : Mar 23, 2021, 10:18 AM IST

हल्द्वानीःनई पीढ़ी में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. नशे के चलते कई युवा अपनी जान भी गंवा रहे हैं. ऐसा ही मामला हल्द्वानी के बिठौरिया क्षेत्र से सामने आया है. जहां परिजनों द्वारा युवक को नशा करने से मना करने पर उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. गनीमत रही कि समय रहते परिजनों ने शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि युवक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के बिठौरिया का रहने वाला युवक नशे का आदी है. युवक के नशे की लत से परिजन परेशान थे. सोमवार देर शाम युवक नशा करने की जिद को लेकर परिवार वालों से झगड़ने लगा. जिसके बाद परिवार वालों ने उसको फटकार लगाकर नशा न करने की हिदायत दी. जिससे नाराज होकर युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. युवक के जहर खाते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने शख्स को हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः महिला से अश्लील चैट के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, पार्टी ने किया सस्पेंड

गौरतलब है कि हल्द्वानी क्षेत्र में चरस, स्मैक सहित कई तरह के नशे का प्रचलन बढ़ गया है. शहर के लोग भी लगातार पुलिस से नशे के कारोबार को बंद करने की मांग उठा रहे हैं. लेकिन हल्द्वानी क्षेत्र से नशे का कारोबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details