रामनगर:कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. जिसका सबसे ज्यादा असर मजदूर वर्ग के अलावा किसानों पर दिख रहा है. ऐसे में जहां एक तरफ गेहूं की फसल खेतों में तैयार है. वहीं, लॉकडाउन के चलते मजदूर न मिलने के कारण गेहूं की कटाई नहीं हो पा रही है. जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
पहले बेमौसम हुई बरसात से फसलों के नुकसान से किसान परेशान थे. वहीं, अब लॉकडाउन के चलते लोगों को गेहूं कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं. खेतों में बची खड़ी फसल की कटाई को लेकर किसान काफी चिंतित हैं.