हल्द्वानी: मोटाहल्दु क्षेत्र के जयपुरबीसा गांव में खेतों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन तार की चिंगारी से लगी आग ने खेत में खड़ी दो बीघा गेहूं का फसल जलकर पूरी तरह से राख हो गई है. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
हाईटेंशन तार की वजह से गेहूं की फसल जलकर राख, ग्रामीण आक्रोशित
हल्द्वानी में हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी की वजह से आग लग गई, जिससे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
हाईटेंशन तार की वजह से गेहूं की फसल जलकर राख
ये भी पढ़ें:इंस्पेक्टर का हुआ तबादला तो भावुक हुए ऋषिकेश के लोग, बरसाए फूल
आग लगने से किसान पप्पू को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, राजस्व विभाग की टीम नुकसान के आकलन में जुटी हुई है. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में काफी हाईटेंशन तार झूल रहे हैं, जो तेज हवाओं के चलते जानलेवा बने हुए हैं. तारों से निकली चिंगारी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है.