हल्द्वानी: व्यापारिक प्रतिष्ठानों द्वारा घटतौली कर ग्राहकों की जेब पर डाका डाला जा रहा है. इस बात का खुलासा बाट-माप विभाग ने किया है. पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में घटतौली के 1,378 मामले सामने आए हैं. बाट-माप विभाग (Haldwani Weights & Measures Department) ने इनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कर 18 लाख ₹70,000 का जुर्माना वसूला है. साथ ही विभाग द्वारा लाइसेंस फीस, सत्यापन, मूल्यांकन परीक्षण फीस के माध्यम से 6 करोड़ 73 लाख रुपए की राजस्व की प्राप्ति हुई है.
उप नियंत्रक बाट-माप विभाग कुमाऊं मंडल गोविंद सिंह रावत ने बताया कि सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए पूरे प्रदेश से 5 करोड़ 55 लाख रुपए राजस्व वसूली (Haldwani Weights Measures Department Action) का टारगेट था. इसके सापेक्ष विभाग द्वारा बेहतर काम करते हुए 6 करोड़ 73 लाख रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है. वहीं इस वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 5 करोड़ 97 लाख का टारगेट मिला है. इस बार सबसे अधिक ऑनलाइन मार्केटिंग पर कार्रवाई पर फोकस रहेगा. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुमाऊं मंडल में कारोबारियों द्वारा घटतौली सहित मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर 1,378 मामले पकड़े गए, जिनसे 18 लाख ₹70,000 का जुर्माना वसूला गया.