हल्द्वानी: उत्तराखंड के बाट माप विभाग के चार जिले अब ऑनलाइन हो गए हैं. ऐसे में बाट माप विभाग पेट्रोल पंप, धर्म कांटे, तौल कांटा, स्टोन क्रेशर कांटे आदि में संचालन होने वाले बड़े काटों के लिए रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दी है. ऐसे में लोग घर बैठे या सीएससी सेंटर के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. ऐसे में आप लोगों को बांट माप विभाग कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और लोग परेशानी से भी बच सकेंगे.
उप नियंत्रक अधिकारी कुमाऊं मंडल बाट माप विभाग जीएस रावत ने बताया कि प्रदेश के नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जनपद के बाट माप विभाग को ऑनलाइन कर दिया गया है. ऐसे में पेट्रोल पंप, धर्म कांटे, फैक्ट्रियों और स्टोन क्रेशर में लगे बड़े कांटे के लिए रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा.