हल्द्वानी: इस साल शासन ने बाट माप विभाग को दिए गए दो करोड़ 19 लाख रुपये लक्ष्य दिया गया था. इस लक्ष्य को देखते हुए विभाग ने अभी तक दो करोड़ पांच लाख रुपये की राजस्व वसूली की है. साथ ही 1844 मामले भी दर्ज किये हैं, जिसमें 1750 लोगों पर कार्रवाई की गई है. जबकि, 8 मामले न्यायालय में लंबित चल रहे हैं. विभाग ने कई नामी-गिरामी कंपनियों पर भी बड़ी कार्रवाई की है, जिनसे लाखों रुपये का जुर्माना भी वसूला है.
सहायक नियंत्रक अधिकारी बाट माप विभाग एसके रावत के मुताबिक, कुमाऊं मंडल के 11 बाट माप सेंटरों ने इस वर्ष दिए गए शासन के लक्ष्य को जल्द पूरा कर लेंगे. उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल बाट माप विभाग के पास अभी भी 258 मामले पेंडिंग पड़े हैं, जिसके निस्तारण का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि बाट माप विभाग द्वारा घटतौली के साथ साथ कई बड़ी नामी-गिरामी कंपनियों पर भी कार्रवाई की गई है, जिनके द्वारा बाट माप पैकिंग मानक 2011 के नियमों का उल्लंघन भी किया गया है. कंपनियों ने विभागीय घोषणाएं छुपाई गई थी या आधी अधूरी जानकारियां दी गई थी, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.