उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरकत में आया बाट माप विभाग, घटतौली के खिलाफ की कार्रवाई - बाट माप विभाग

'ईटीवी भारत' ने शनिवार को हल्द्वानी में मिठाई की दुकानों पर हो रही घटतौली की एक रिपोर्ट दिखाई थी. जिसके बाद आज दुकानों पर छापामारी की गई और कई दुकानदारों का चालान भी काटा गया.

ईटीवी भारत की खबर का असर.

By

Published : Oct 15, 2019, 4:35 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 5:06 PM IST

हल्द्वानी: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. शहर में मिठाई की दुकानों पर हो रही घटतौली पर ईटीवी भारत ने शनिवार को एक खबर चलाई थी, जिसके बाद मंगलवार को बाट माप विभाग हरकत में आया और घटतौली के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर मिठाई की दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान कई दुकानों से घटतौली करने पर भारी जुर्माना भी लगाया गया.

ईटीवी भारत की खबर का असर.

बता दें कि 'ईटीवी भारत' ने शनिवार को हल्द्वानी में मिठाई की दुकानों पर हो रही घटतौली की एक रिपोर्ट दिखाई थी. जिसके बाद आज दुकानों पर छापामारी की गई और कई दुकानदारों का चालान भी काटा गया. जो दुकानदार जुर्माना राशि नहीं भरेगा उसके खिलाफ न्यायालय की कार्रवाई की जाएगी.

बाट माप विभाग के वरिष्ठ खाद्य निरीक्षक खुशाल सिंह रावत ने बताया कि 1 किलो मिठाई को दुकानदार डिब्बे सहित बेच रहे थे. नियमानुसार ग्राहकों को 1 किलो मिठाई मिलनी चाहिए जबकि डिब्बे का कोई चार्ज नहीं लिया जा सकता. ऐसे में दुकानदार डिब्बा सहित ग्राहकों को 1 किलो मिठाई तौल कर दे रहे थे जो घटतौली के दायरे में आता है. साथ ही पैकिंग वस्तुओं में भी वजन नहीं लिखा जा रहा है. ऐसे में आज दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माने की कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Oct 15, 2019, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details