उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साप्ताहिक बाजार हैं नगर की लाइफलाइन,एक नवंबर से खुलने की उम्मीद - हल्द्वानी प्रशासन

हल्द्वानी में कोविड-19 के चलते पिछले 6 महीनों से बंद पड़े साप्ताहिक बाजार एक नवंबर से खुलने की उम्मीद जताई जा रही है. बाजार खोलने के संबंधित अधिकारी आदेश नगर निगम जल्द जारी कर सकता है.

haldwani
साप्ताहिक बाजार

By

Published : Oct 16, 2020, 7:33 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 7:40 AM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कोविड-19 के चलते पिछले 6 महीनों से बंद पड़े साप्ताहिक बाजार एक नवंबर से खुलने की उम्मीद जताई जा रही है. बाजार खोलने के संबंधित अधिकारी आदेश नगर निगम जल्द जारी कर सकता है. साप्ताहिक बाजार नहीं खोलने से हल्द्वानी नगर निगम को जहां भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है तो वहीं साप्ताहिक बाजार लगाने वाले कारोबारी भी मुखर हैं.

हल्द्वानी नगर निगम सीमा अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक साप्ताहिक बाजार लगते हैं. जहां छोटे व्यापारियों को रोजगार मिलता है, लेकिन कोविड-19 के चलते बाजार पिछले 6 महीने से बंद हैं. ऐसे में साप्ताहिक बाजार में दुकानें लगाने वाले दुकानदार आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. इसके अलावा दुकानें नहीं लगने के चलते नगर निगम को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है. वहीं कोरोना की नई गाइडलाइन के तहत नगर निगम एक नवंबर से साप्ताहिक बाजार खोलने की तैयारी में है.

पढ़ें:17 अक्टूबर को खुलेगा आनंद वन, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य करेंगी शुभारंभ

सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान का कहना है कि अनलॉक की नई गाइडलाइन के तहत एक नवंबर से साप्ताहिक बाजार खोलने की तैयारी की जा रही है. बाजार खोलने के लिए जिला प्रशासन मेयर और नगर आयुक्त सहित सभी लोगों से बैठक कर इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक नवंबर से अगर साप्ताहिक बाजार खोली जाएगी तो सरकार के कोविड-19 के नियमों का पालन के तहत ही दुकानों को चलाने की अनुमति दी जाएगी.

Last Updated : Oct 16, 2020, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details