मेष राशि: मेष राशि मे राहु की स्थिति अभी भी बनी हुई है जबकि द्वितीय भाव में मंगल सप्तम भाव में केतु, ग्यारहवें भाव में बुध ,शुक्र और शनि और बारहवें भाव में बृहस्पति की युति बनी हुई है. यह सप्ताह तनाव भरा हो सकता है. लेकिन संतान और रोजगार की दृष्टि से उत्तम रहने वाला है. राजकीय कार्य से जुड़े लोगों की बाधाएं खत्म होगी. लेकिन पारिवारिक परेशानियां बनी रहेंगी. मंगल की और भगवान हनुमान की आराधना करें सोमवार और मंगलवार का दिन उत्तम रहेगा. लाल और सफेद रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि मंगल की स्थिति बनी हुई है. वृषभ राशि के दसवें भाव में शुक्र और शनि सूर्य की युति बनी हुई है. इस सप्ताह में भूमि भवन कार्यों के लिए उत्तम रहेगा संतान संबंधी शुभ सूचना प्राप्त होगी. रोजगार के क्षेत्र में नए आयाम प्राप्त होंगे, रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. लेकिन पारिवारिक और स्वास्थ्य दृष्टि से यह सप्ताह प्रतिकूल रहने वाला है. भगवान शिव की आराधना करें ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें, सारी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन तक रहेगा सफेद और पीला रंग लाभ देगा 7 का अंक शुभ रहेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के अधिपति बुध कुंभ की राशि सूर्य बुध और शनि के साथ है. व्यापार से जुड़े लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि व्यर्थ विवाद हो सकता है. सामाजिक मान प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. संतान और रोजगार की दृष्टि से मिथुन राशि के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा. न्यायालय संबंधी रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. मां भगवती की आराधना करें, बुध और बृहस्पति वार का दिन उत्तम रहेगा, हरा और पीला रंग लाभ देगा 5 का अंक शुभ रहेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि के अष्टम भाव में शनि के साथ-साथ शनि की ढैय्या की स्थिति बनी हुई है. कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह सम्मानजनक रहेगा. पद मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, धन व्यय हो सकता है. व्यर्थ की दौड़ भाग के योग बन रहे हैं. पारिवारिक और संतान पक्ष से परेशानियां आ सकती हैं. इस सप्ताह में भूमि विवाद से बचें, कोई भी कार्य करें तो सावधानी बरतें. शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर भगवान शनि की आराधना करें तो सारी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और बुधवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा और 9 का अंक शुभ रहेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के अधिपति भगवान सूर्य इस समय शनि के राशि में बैठे हुए हैं. सिंह राशि के लिए यह सप्ताह संघर्ष भरा रहेगा. व्यर्थ के विवाद हो सकते हैं. लेकिन रोजगार और मान प्रतिष्ठा की दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. पदोन्नति के योग बन रहे हैं और धन लाभ का योग बन रहा है. पारिवारिक परेशानी हो सकती है, इसके लिए अपने राशि के स्वामी सूर्य को तांबे के लोटे से रख दें. भगवान सूर्य की आराधना करें सभी बाधाएं दूर होंगी. शुक्रवार और शनिवार का दिन उत्तम रहेगा. लाल और पीला रंग लाभ देगा एवं 5 का अंक शुभ रहेगा.
कन्या राशि: कन्या राशि के द्वितीय भाव में केतु की स्थिति जबकि अष्टम भाव में राहु की स्थिति है. कन्या राशि वालों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. संतान और परिवारिक परेशानी हो सकती है. व्यापार और उद्योग से जुड़े व्यक्ति सावधानी बरतें, कोई नया कार्य कर रहे हो तो विचार विमर्श नक्षत्र के साथ करें. व्यर्थ के भ्रमण से बचें राजनीतिक और धन प्राप्ति के दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम रहेगा. भगवान लक्ष्मी नारायण की आराधना करें, गायत्री मंत्र का जाप करें सारी बाधाएं दूर होंगी. बुध और बृहस्पति वार का दिन उत्तम रहेगा. हरा और पीला रंग लाभ देगा एवं 7 का अंक शुभ रहेगा.