उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर का राशिफल, जानिए कैसे रहेंगे आपके सितारे, किसकी चमकेगी किस्मत

एक और नए सप्ताह का आगाज हो चुका है. कई लोग उत्सुक होंगे कि आने वाला सप्ताह उनके लिए कैसा रहने वाला है. ऐसे में जाने माने ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी से जानते हैं कि इस सप्ताह 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक का साप्ताहिक राशिफल में आपके सितारे क्या कहते हैं. आपके लिए इस हफ्ते क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 9, 2022, 4:06 AM IST

हल्द्वानी: आने वाला यह सप्ताह (9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक) कैसा रहेगा. 12 राशियों में कौन सी राशि होगी फलदाई. कैसे रहेगी आपके ग्रहों की चाल. कौन सा रंग रहेगा आपके लिए उत्तम. कौन सा अंक होगा लकी नंबर और कौन सा दिन रहेगा शुभ?ॉॉ

मेष राशि: मेष राशि में अभी भी राहु की स्थिति बनी हुई है मेष राशि के स्वामी मंगल वृष राशि में विराजमान हैं. ऐसे में मेष राशि वालों को इस सप्ताह में भवन भूमि संबंधी योग बन रहे हैं. शिक्षा, रोजगार क्षेत्र में सफलता मिलेगी संतान संबंधी शुभ समाचार प्राप्त होंगे. शुभ सूचना प्राप्त होगी सोमवार और मंगलवार का दिन उत्तम रहेगा. लाल और सफेद रंग लाभ देगा. 5 का अंक शुभ रहेगा.

9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर का राशिफल.

वृषभ राशि: वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं. वृषभ राशि में इस समय मंगल विराजमान है. जिसके चलते इस सप्ताह में शुभ योग बन रहे हैं. रुके हुए काम इस सप्ताह में पूर्ण होंगे. स्वास्थ्य में इस सप्ताह में सुधार आएगा परिवार संबंधी खुशियां प्राप्त होंगी. रोजगार में वृद्धि और पदोन्नति के योग बनते हैं. रुके हुए धन प्राप्त होंगे, मांगलिक कार्य बनेंगे. भूमि और भवन संबंधी कार्य हो सकता है. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद रंग लाभ देगा. 7 का अंक शुभ रहेगा.

मिथुन राशि: मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं, जो अपने ही कन्या राशि में विराजमान हैं. रोजगार और व्यापार की दृष्टि से मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह स्वर्णिम अवसर लेकर आएगा. व्यापार में वृद्धि होगी पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं, नया कार्य प्रारंभ हो सकता है. बुधवार व बृहस्पतिवार का दिन उत्तम रहेगा. हरा और सफेद रंग लाभ देगा. शुभ अंक 7 रहेगा.

कर्क राशि: कर्क राशि के अधिपति भगवान चंद्रमा है. जिसके चलते कर्क राशि वालों को इस सप्ताह में पदोन्नति हो सकती है. भूमि और भवन संबंधी लाभ मिलेगा. संतान संबंधी परेशानी दूर होंगी. न्यायालय संबंधी विवाद में सफलता प्राप्त होगी. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को मान मर्यादा पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सोमवार और बुधवार का दिन उत्तम रहेगा. लाल और सफेद रंग लाभ देगा. 9 का अंक शुभ रहेगा.

सिंह राशि:सिंह राशि अधिपति भगवान सूर्य बुध की राशि में विराजमान हैं. व्यवसाय संबंधित शुभ सूचना प्राप्त होगी. नौकरी, रोजगार संबंधी रुके हुए कार्य इस सप्ताह में बनेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी भूमि ,भवन, वाहन संबंधी लाभ हो सकता है लेकिन स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह प्रतिकूल रहने वाला है. ऐसे में यह सप्ताह उत्तम रहे सुबह उठकर तांबे के लोटे से भगवान शिव और सूर्य को जल चढ़ाएं. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा लाल और सफेद रंग लाभ देगा. 5 का अंक शुभ रहेगा.

पढ़ें-9-15 October: बॉलीवुड एस्ट्रॉलजर से जानें कैसा बीतेगा सप्ताह, साथ में Lucky Day-Color-उपाय

कन्या राशि: कन्या राशि में इस सप्ताह में तीन योग बन रहे हैं. कन्या राशि वालों को इस सप्ताह में राज योग लेकर आने वाला है. नए पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी रुके हुए कार्य बनेंगे. न्यायालय संबंधी विवाद इस सप्ताह में दूर होंगे. वाहन खरीद संबंधी योग बन रहे हैं. पदोन्नति के योग बन रहे हैं. बुधवार, बृहस्पति और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. हरा और सफेद रंग लाभ देगा. 5 और 7 का अंक लाभ देगा.

तुला राशि: तुला राशि के अधिपति शुक्र है, जो कन्या राशि में विराजमान है. इस राशि में राहु की स्थिति बनी हुई है. इस सप्ताह के बुध और शुक्रवार को कोई शुभ संकेत मिल सकता है. सप्ताह का पूर्वार्ध पद प्रतिष्ठा मान सम्मान लेकर आएगा. भगवान शिव की आराधना करें सभी बाधा दूर होंगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन तक रहेगा. सफेद रंग लाभ देगा. 7 का अंक शुभ रहेगा.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि का अधिपति भगवान मंगल है. इस सप्ताह में बनते हैं कार्य में रुकावट हो सकते हैं. व्यर्थ की भागदौड़ हो सकती है लेकिन धार्मिक कार्यों में व्यय होगा धार्मिक कार्य में रुचि बनेंगे. मांगलिक कार्य होंगे रोजगार के नए अवसर प्रदान हो सकते हैं. भूमि और भवन संबंधी रुका हुए कार्य इस सप्ताह में बनेंगे. इस सप्ताह में भगवान हनुमान की आराधना सभी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और लाल रंग उत्तम रहेगा. 9 का अंक शुभ रहेगा.

धनु राशि: धनु राशि के स्वामी बृहस्पति मीन में बैठे हुए हैं. जिसके चलते इस राशि में स्वास्थ्य के प्रति विपरीत बना हुआ है लेकिन परिवारिक खुशियां मिल सकती हैं. नए व्यवसाय के योग बन रहे हैं नौकरी से जुड़े लोगों को पदोन्नति हो सकती है. संतान पक्ष से खुशखबरी मिलेगी. शुभ सूचना प्राप्त होगी मित्रों से चले आ रहे विवाद इस सप्ताह में खत्म होंगे. सोमवार बुधवार और बृहस्पतिवार का दिन उत्तम रहेगा सफेद और पीला रंग लाभ देगा. 9 का अंक शुभ रहेगा.

मकर राशि: मकर राशि में शनि अभी भी विद्यमान है लेकिन मकर राशि वालों के लिए इस सप्ताह में शुभ योग बन रहे हैं. परिवार पहले से चली आ रही रोग बाधा दूर होंगे रुके हुए कार्य इस सप्ताह में बनेंगे. मांगलिक कार्य की योजना बनेगी, धार्मिक कार्य में व्यय होंगे. धार्मिक यात्रा हो सकती है. सोमवार का दिन उत्तम रहेगा सफेद और पीला रंग लाभ देगा. 9 का अंक भाग्यंक रहेगा.

पढ़ें-WMH Day 2022 : दुनिया भर में बढ़ रही हैं मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं, कई सेलब्रिटी स्टार्स हो चुके हैं डिप्रेशन का शिकार

कुंभ राशि: कुंभ राशि में पहले से चली आ रही परेशानियां इस सप्ताह में दूर होंगी. धन वृद्धि का योग बन रहा है, अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है.
रोजगार और व्यापार में लाभ मिलेगा. नौकरी से जुड़े लोगों को पदोन्नति प्राप्त होगी. शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर भगवान शनि की उपासना करें. भगवान शनि के सामने दिया जलाएं सभी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा. 7 का अंक शुभ रहेगा.

मीन राशि: मीन राशि के अधिपति देव गुरु बृहस्पति बैठे हुए हैं. ग्रहों के अनुसार इस सप्ताह में इस राशि में परिवार, भूमि संबंधी, संतान संबंधी सभी बाधाएं इस सप्ताह में दूर होंगी. संतान संबंधी समस्याएं दूर होंगी. शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त होगी. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त होंगी लेकिन इस राशि में स्वास्थ्य के प्रति सप्ताह प्रतिकूल हो सकता है, सप्ताह में गिरावट आ सकती है. यह सप्ताह उत्तम रहे इसके लिए सोमवार और शनिवार के दिन भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक करें. महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. शुभ रंग पीला और शुभ अंक 9 रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details