मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. कुछ कामों में रुकावट आएंगी. स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की जरूरत है. अधिक व्यय का योग बन रहा है, ऐसे में मेष राशि वालों को इस सप्ताह में खासकर भगवान सूर्य की आराधना करनी चाहिए. नवरात्रि होने के चलते भगवती के नवार्ण मंत्र का जाप करें, जिससे सारी बधाएं दूर होंगी. इस सप्ताह में लाल और पीला रंग लाभकारी रहेगा.
वृषभ राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
वृषभ राशि:वृषभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही सुंदर रहने वाला है. नई योजना बनेगी, शुभ सूचनाएं मिलेंगी. नौकरी संबंधित सकारात्मक सूचना मिलेगी. धन, संपत्ति और व्यापार की दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. अविवाहित लोगों के लिए विवाह संबंधित योग बन सकता है. मांगलिक कार्य बनेंगे. ऐसे में इस सप्ताह में मां भगवती और मां लक्ष्मी का आराधना करें. सफेद रंग लाभकारी रहेगा.
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह सुंदर होने वाला है. लेकिन सप्ताह के शुक्र और शनि का दिन कोई अड़चन पैदा हो सकता है. धन सोच समझकर व्यय करें. कोई भी कार्य करें तो अपने से बड़ों की सहमति लें. स्वास्थ्य संबंधित सहित अन्य कार्य के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा. इस समय नवरात्रि का समय चल रहा है, इसलिए रोजाना कन्या पूजा करें और हरे रंग का प्रयोग करें.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि:कर्क राशि वालों के लिए रविवार, सोमवार, मंगलवार का दिन रुकावट भरा हो सकता है. यह राशि वाले अपने इस सप्ताह में चंद्रबल जरूर देख लें. कोई भी कार्य करें तो विचार करने के बाद ही करें. दूर देश की यात्रा से बचे, व्यर्थ की व्यय से बचें. न्यायालय संबंधी विवाद चल रहा हो तो सोच समझ कर कार्य करें. परिवारिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. ऐसे में इस सप्ताह में भगवान शिव और मां पार्वती का आराधना करें और अष्टमी के दिन मां भगवती का पूजा करें. सारी बाधाएं दूर होंगी. सफेद और हरा रंग का प्रयोग करें.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. इन राशि में चंद्र दोष का योग बन रहा है. ऐसे में इस सप्ताह में दही और चूड़े के साथ चंद्रमा की पूजा करें, जिससे चंद्र दोष निवारण होगा. साथ ही सोमवार को भगवान शिव की आराधना करें. इसके अलावा नवरात्रि के 9 दिनों तक मां भगवती की आराधना करें, इससे उनका यह वर्ष के साथ-साथ सप्ताह भी अच्छा रहेगा. लाल रंग शुभ रहेगा.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. नई योजना बन सकती है. विद्यार्थी वर्ग के लोगों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. परीक्षा और प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. अविवाहित लोगों के लिए विवाह के योग बन रहे हैं. दूर देश की यात्रा से बचे, वाहन खरीदते का विचार हो तो अपने चंद्र दोष देखने के बाद ही वाहन खरीदने का विचार करें. इस सप्ताह में हरा और पीला रंग का प्रयोग करें. बुध और गुरुवार का दिन उत्तम रहेगा.