मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह अत्यधिक शुभ रहने वाला है. मेष राशि के मालिक मंगल है. विशेषकर 4 दिनों तक आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. धन-धान्य की वृद्धि होगी. स्वास्थ्य लाभ होगा और परिवारिक समस्या खत्म होंगी, भगवान गणेश की आराधना करें.
वृष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
वृष राशि के मालिक शुक्र हैं. सप्ताह के अंत के 4 दिन बढ़िया रहेगा. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. सप्ताह के बृहस्पति, शुक्र और शनिवार का दिन लाभकारी होगा. यात्रा का योग बनेगा. न्यायालय संबंधी विवाद में सफलता मिलेगी. हालांकि, स्वास्थ्य के प्रति नुकसान होगा. भगवान शिव की आराधना कर. ऊं नमः शिवाय का जाप करें.
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं. व्यापार के लिए बेहतर होगा. सप्ताह का उत्तरार्ध उत्तम रहेगा. व्यापार राजनीति के क्षेत्र में सफलता का योग रहेगा. पारिवारिक स्थित भी प्रतिकूल रह सकती हैं. शत्रु के प्रति सावधान रहें शत्रु में वृद्धि होगी. इसके लिए ऊं भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें.
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह व्यापार, नौकरी और प्रतिष्ठा की दृष्टि से उत्तम रहेगा. व्यर्थ का भ्रमण ना करें. विवाद संबंधी मामले सुलझाने का अच्छा समय है. लंबे समय से चल रहा विवाद समाप्त होगा. भगवान सूर्य की उपासना करें.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के लिए सप्ताह कार्य सिद्धि योग बना रहा है. धन और कार्यों के लिए यह सप्ताह उदासीनता भरा रहेगा. यश, मान, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. राजनीतिक लाभ मिलेगा. नए मित्र जुड़ेंगे. भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं. सूर्य के 12 नामों का उच्चारण करें. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए भी यह सप्ताह लाभकारी होगा. धन लाभ, न्यायालय संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से सामान्य रहेगा. खेती और किसान का कार्य करने वाले लोगों को भी उत्तम रहेगा. कर्ज से मुक्ति मिलेगी और रुके हुआ धन आने की संभावना बनी रहेगी. भगवान गणेश और मां दुर्गा की उपासना करें.