उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साप्ताहिक राशिफल: जानिए इस सप्ताह कैसे रहेंगे आपके सितारे, किसे रहना होगा सावधान - कन्या राशिफल 2022

एक और नए सप्ताह का आगाज हो चुका है. कई लोग उत्सुक होंगे कि आने वाला सप्ताह उनके लिए कैसा रहने वाला है. ऐसे में ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी से जानते हैं कि इस सप्ताह (23 जनवरी से 29 जनवरी) में आपके सितारे क्या कहते हैं और कैसा रहेगा आपका सप्ताहिक राशिफल..

weekly horoscope
साप्ताहिक राशिफल

By

Published : Jan 23, 2022, 3:03 AM IST

हल्द्वानी:जनवरी महीने का एक और नया सप्ताह शुरू हो चुका है. आने वाला यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी से आपके ग्रहों की चाल.

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस हफ्ते ग्रहों की चाल में परिवर्तन हो रहा है. मकर राशि में सूर्य और शनि बुध की युति हो रही है. जबकि, धनु राशि में मंगल और शुक्र की युति बन रही है.

मेष राशि (Aries): मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह उलझन भरा रहेगा. कई तरह के बाद विवाद हो सकते हैं, कामों में रुकावट और उलझने आएंगी. ऐसे में इस सप्ताह के आरंभ में वो हनुमान जी का उपासना करें. सुबह शाम हनुमान जी का पाठ करें. जिससे रुके हुए काम बनेंगे.

जानिए इस सप्ताह कैसे रहेंगे आपके सितारे.

वृष राशि (Taurus): वृष राशि में राहु की स्थिति बनी हुई है. वृष राशि में राहु बैठा हुआ है, इन राशि वालों के लिए सप्ताह का पूर्वार्ध कठिन रहने वाला है. स्वास्थ्य और परिवारिक दृष्टि से कठिन भरा रहेगा. बाधाओं से मुक्ति के लिए भगवान सूर्य की उपासना करें और भगवान शिव जी का पंचाक्षर मंत्र का जाप करें.

मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि वालों के यह सप्ताह आर्थिक और राजनीतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण रहेगा. सभी तरह के निर्णय सफलता देने वाला रहेगा. राजनीतिक क्षेत्र में काम करते हैं तो विजय श्री देने वाला रहेगा. इन राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही सुंदर भी रहेगा. सभी रुके हुए काम बनेंगे. ऐसे में मां भगवती का उपासना करें, सभी कार्यों में सफलता मिलेगी.

कर्क राशि (Cancer):कर्क राशि वालों के लिए सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. सप्ताह के पूर्वार्ध तीन दिन उनके लिए कठिन रहेंगे. कोई भी निर्णय ले रहे हैं तो सोच समझकर निर्णय लें. खासकर राजनीति क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति राजनीतिक क्षेत्र में कोई भी निर्णय लें तो संभलकर ही आगे बढ़ें. कोई भी कार्य कर रहे तो उसमें सावधानी बरतें, लेकिन उत्तरार्ध के चार दिन उत्तम रहने वाला है.

सिंह राशि (Leo): सिंह राशि के लिए यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. राजनीतिक दृष्टि से विजय श्री दिलवाने वाला रहेगा. सामाजिक क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी. यश, मान सम्मान में प्रतिष्ठा मिलेगी. सप्ताह में अच्छे कार्य बनेंगे और शुभ संकेत भी मिलेंगे.

कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. सप्ताह का पूर्वार्ध उलझन भरा रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से अनुकूल नहीं रहेगा. आर्थिक संकट से गुजरना पड़ेगा, लेन-देन में सोच समझकर लेन-देन का काम करें.

तुला राशि (Libra): तुला राशि के लिए इस सप्ताह के महत्वपूर्ण रहने वाला है. राजनीति क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. अगर कोई भी कार्य करें तो भगवान शिव का आराधना से शुरुआत करें. निश्चय ही उस कार्य में सफलता मिलेगी, इस सप्ताह में कोई बड़ा काम होने का योग बन रहा है.

वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि वालों के लिए इस सप्ताह के पुरावर्ध स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक नहीं रहने वाला है. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है. अगर राजनीति क्षेत्र में कोई भी कदम और बढ़ा रहे हैं तो सोच सोच समझकर कदम बढ़ाएं. कोई भी कार्य बिना विचार-विमर्श के न करें.

धनु राशि (Sagittarius):धनु राशि राशि में मंगल और शुक्र की युति चल रही है. इस सप्ताह के 28 तारीख के बाद उनके रुके हुए सभी काम बनेंगे, लेकिन सप्ताह संघर्षपूर्ण बना रहेगा. ऐसे में भगवान मंगल का उपासना के साथ मंगल यंत्र का जाप करें.

मकर राशि (Capricorn):मकर राशि के तीन ग्रह बने हुए हैं, ऐसे में यह सप्ताह उनके लिए संघर्ष पूर्ण भरा रहेगा. किसी भी तरह का विवाद हो सकता है. कोई कार्य करेंगे तो उस कार्य में कठिनाई आएगी. ऐसे में शनि की उपासना करने से रुके हुए काम बनेंगे. कोई कार्य प्रारंभ करने जा रहे हैं तो अपने कुल देवता की उपासना के साथ कार्य का प्रारंभ करें.

कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि के मालिक इस समय शनि है, ऐसे में मकर राशि वालों को इस सप्ताह में कोई भी काम करें तो सोच समझकर कदम उठाएं. राजनीति क्षेत्र में काम करने वालों के लिए यह सप्ताह अग्नि परीक्षा भरा रहेगा. क्षेत्र में काम कर रहे हैं तो सोच समझकर कदम उठाएं. अच्छे लोगों से राय लेकर कोई भी कार्य को आगे बढ़ाएं.

मीन राशि (Pisces): मीन राशि वालों के सप्ताह का संघर्ष भरा रहेगा. सप्ताह के शुरू के तीन दिन कठिनाइयों भरा रहेगा. स्वास्थ्य में कठिनाई आएगी. इस सप्ताह में स्वास्थ्य के प्रति विशेषकर सजग रहने की जरूरत है. परिवारिक परेशानियां परिवारिक कलह हो सकती है, अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें. नौकरी पेशे से जुड़े हैं तो सावधानी बरतने की जरूरत है. अपनी वाणी पर संयम रखें, अच्छे परिणाम के लिए मां भगवती का उपासना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details