उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सप्ताहिक राशिफल: इस सप्ताह कैसे रहेंगे आपके सितारे, जानिए 12 राशियों की ग्रह चाल - ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी

एक और नए सप्ताह का आगाज हो चुका है. कई लोग उत्सुक होंगे कि आने वाला सप्ताह उनके लिए कैसा रहने वाला है. ऐसे में जाने मानें ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी (Astrologer Navin Chandra Joshi) से जानते हैं कि इस सप्ताह (22 मई से 28 मई) में आपके सितारे क्या कहते हैं. आपके लिए इस हफ्ते क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी.

Weekly Horoscope
साप्ताहिक राशिफल

By

Published : May 22, 2022, 10:13 AM IST

Updated : May 29, 2022, 10:55 AM IST

हल्द्वानी: आने वाला सप्ताह (22 मई से 28 मई तक) कैसा रहेगा. 12 राशियों में कौन सी राशि होगी फलदायी. कैसे रहेगी आपके ग्रहों की चाल, क्या करें उपाय, कौन सा रंग आपके लिए रहेगा फलदायी. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी (Astrologer Navin Chandra Joshi) से...

मेष राशि (Aries):मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह प्रतिकूल होगा. पेट संबंधी रोग और बुखार हो सकता है. ऐसे में इस सप्ताह में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. इस सप्ताह में अगर कोई नया कार्य करने जा रहे हैं, तो सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कोई भी नया कार्य करें. इस सप्ताह में चांदी का आभूषण धारण के साथ-साथ सफेद रंग का वस्त्र धारण करें, जिससे सारी बाधाएं दूर होंगी.

इस सप्ताह कैसे रहेंगे आपके सितारे,

वृषभ राशि (Taurus):वृषभ राशि में अभी सूर्य भगवान बैठे हुए हैं, जिसके चलते इस सप्ताह का पूर्वार्ध अच्छा नहीं रहेगा. अचानक स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. अचानक यात्रा का योग बन सकता है. धन व्यय होने की संभावना है लेकिन सप्ताह के उत्तरार्ध के बृहस्पति, शुक्रवार शनिवार का दिन उत्तम रहेगा. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. नए कार्य बनेंगे. नए मित्रों से मुलाकात होगी लेकिन क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत है. अगर कोई नया कार्य करना चाह रहे हैं, तो बृहस्पतिवार और शुक्रवार को नया कार्य करें. इस सप्ताह में सफेद और पीले रंग का प्रयोग करें.

मिथुन राशि (Gemini):मिथुन राशि वालों का यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. अचानक विवाद हो सकता है, परिवारिक कलह हो सकती है. पत्नी पक्ष से अनबन हो सकती है. ऐसे में इस सप्ताह में सजग रहने की जरूरत है. इस सप्ताह में अपनी वाणी में मधुरता लाए हैं, परिवार के साथ साथ मित्रों से मधुर व्यवहार करें, जिससे सप्ताह उत्तम रहेगा. धन व्यय का योग बन रहा है. ऋण लेना और देना नुकसानदायक हो सकता है. प्रातः काल उठकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. इस सप्ताह में हरे रंग का वस्त्र धारण करें और हरे रंग का प्रयोग करें.

कर्क राशि (Cancer):कर्क राशि के लिए यह सप्ताह बहुत ही उत्तम रहने वाला है. अगर कोई कार्य रुके हैं तो कार्य पूर्ण होंगे. भवन, जमीन, व्यवसाय और वाहन संबंधी कार्य करने जा रहे हैं, तो यह सप्ताह स्वर्णिम अवसर लेकर आएगा. यह सप्ताह धन अर्जन लेकर आएगा लेकिन मित्र रूठ सकते हैं. ऐसे में इस सप्ताह तांबे की अंगूठी या चेन धारण करें. इस सप्ताह में उनके लिए सफेद रंग उत्तम रहेगा और सफेद वस्त्र धारण करें.

सिंह राशि (Leo):सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा, विद्यार्थी वर्ग के लोग इस सप्ताह में सावधानी बरते हैं, कोई प्रतियोगिता परीक्षा में जा रहे हो तो अध्ययन कर लें, धन अर्जन के योग बन रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है. यह सप्ताह उत्तम रहे इसके लिए प्रातः काल उठकर भगवान सूर्य की आराधना करें. स्वर्ण या तांबे की वस्तु धारण करें. पूरे सप्ताह में लाल रंग शुभ रहेगा.

कन्या राशि (Virgo):कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. व्यापार की दृष्टि से कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही उत्तम रहने वाला है. धन लाभ का योग बन रहा है. इस सप्ताह में अगर कोई नया कार्य करने जा रहे हैं या वाहन खरीदने जा रहे हैं, तो बुधवार शुक्रवार को कोई भी नया कार्य करें. इस सप्ताह में भवन जमीन और वाहन संबंधी कार्य बनेंगे. न्यायालय संबंधी कोई विवाद चल रहा है वह तो इस सप्ताह सुलझने की उम्मीद है. पूरे सप्ताह में हरे और पीले रंग का प्रयोग करें पूरा सप्ताह शुभ रहेगा.

तुला राशि (Libra): तुला राशि में अभी भी केतु बैठे हुए है, ऐसे में इन राशि वालों को लिए इस सप्ताह में सावधानी बरतने की जरूरत है. इस सप्ताह बाद विवाद उत्पन्न हो सकता है. अपने शरीर और परिवार के प्रति सजग रहें. वाहन चलाने के दौरान सावधानी बरतें. नौकरी में बाधा उत्पन्न हो सकती है. न्यायालय संबंधी विवाद हो सकता है. अगर कहीं धन व्यय कर रहे हों तो सोच विचार कर काम करें. सप्ताह के शुक्रवार शनिवार के दिन उत्तम रहने वाला है. शनिवार और सोमवार के दिन भगवान शिव के मंदिर में जाकर जलाभिषेक करें. रुद्राभिषेक का पाठ करें. इस सप्ताह हरा और सफेद रंग उत्तम रहेगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio):वृश्चिक राशि में शनि की ढैया चल रही है. ऐसे में यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. इस सप्ताह में रोग और स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने की जरूरत है. इस सप्ताह अपने परिवार के लोगों की खास ध्यान दें. दूर देश की यात्रा से बचे हैं. अगर कोई कार्य कर रहे हैं, तो मुहूर्त और राशि के अनुसार ही कार्य करें. इस सप्ताह में व्यर्थ व्यय और व्यर्थ के भागदौड़ से बचें. इस सप्ताह अपने इष्ट देव का आराधना करें. इस सप्ताह सिंदूरी रंग उत्तम रहेगा.

धनु राशि (Sagittarius):धनु राशि के अधिपति भगवान बृहस्पति हैं, जो कुम्भ राशि में बैठे हुए हैं. ऐसे में राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों बहुत ही उत्तम रहेगा. विशेष उपलब्धि, सम्मान, पद प्रतिष्ठा मिल सकती है. न्यायालय संबंधी कोई विवाद चल रहे हैं तो विवाद खत्म होने के योग बन रहे हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. व्यापारी और विद्यार्थी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत ही उत्तम रहने वाला है. इस सप्ताह में पीला रंग वस्त्र या स्वर्ण का आभूषण धारण करें.

मकर राशि (Capricorn):मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. क्योंकि मकर राशि में शनि की साढ़े साती है. सप्ताह के शुरू के 3 दिन भागदौड़ भरा हो सकता है. वाद विवाद हो सकता है किसी तरह की बाधा उत्पन्न हो सकती है. भूमि और भवन संबंधी विवाद उत्पन्न हो सकता है. कोई भी कार्य करें तो इस सप्ताह में सोच समझ कर करें. अगर कोई कार्य प्रारंभ कर रहे हैं तो अपनी वाणी में संयम बरतें. अपने इष्ट देव का आराधना करें. शनिवार के दिन शनि का दान करें. सफेद रंग का वस्त्र और चांदी का आभूषण धारण करें.

कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह परिश्रम भरा रहेगा. अगर कोई नया कार्य करने की योजना बना रहे हैं, तो बुधवार का दिन सबसे उत्तम रहेगा. इस सप्ताह में भगवान हनुमान की आराधना करें और शनिवार को शनि का दान करें. पीला वस्त्र धारण करें. हो सके तो सोना और पीतल कि कोई शरीर पर धारण करें.

मीन राशि (Pisces):मीन राशि में बृहस्पति भगवान विरजमान हैं. इन राशि वालों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. इस सप्ताह में शुभ सूचना मिलेंगी. मांगलिक कार्य की योजना बनेगी. परिवार में संतान संबंधित सुख प्राप्ति होगी. धन संपत्ति में वृद्धि होगी, इस सप्ताह में इन राशि वालों के लिए खुशखबरी प्राप्त होगी. विद्यार्थी वर्ग के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता भरा रहने वाला है. इस सप्ताह में स्वर्ण और पीले वस्त्र को धारण करें.

Last Updated : May 29, 2022, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details