मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. इस सप्ताह के शुरू के दो दिन उत्तम रहने वाला है. कोई शुभ सूचना मिलेगी, शुभ कार्य होंगे. सप्ताह के शेष 5 दिन मिला जुला रहने वाला है. सावधानी बरतने की जरूरत है. सप्ताह अच्छा बना रहे, इसके लिए भगवान हनुमान की आराधना करें. सफेद और लाल रंग शुभ रहेगा.
वृषभ राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
वृषभ राशि अभी भी राहु संक्रमण कर रहे हैं. ऐसे में इन राशि वालों के लिए कोई कार्य कर रहे तो व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. सप्ताह के अंतिम दो दिन में कार्य सिद्ध होंगे. इस सप्ताह वृषभ राशि वाले सफेद, लाल और पीला रंग धारण करें. भगवान शिव की आराधना करें और मां भगवती के नवार्ण मंत्र का जाप करें.
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. सप्ताह के शुरूआत में वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. पारिवारिक विवाद हो सकता है. मित्रों से अनबन हो सकती है. विवाद से बचने की जरूरत है. वाणी पर संयम बरतें. सप्ताह के अंतिम दो दिन उत्तर रहने वाला है. व्यापारी वर्ग के लोग लेन-देन में सावधानी बरतें. यह सप्ताह उत्तम रहने के लिए लक्ष्मी नारायण का पाठ करें. लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाकर दीया जलाएं, इस सप्ताह में हरा और पीला रंग उत्तम रहने वाला है.
ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी से जानिए आपके सितारे. कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही उत्तम रहने वाला है. इन राशि वालों के ग्रहों में सुधार हो रहा है. इस सप्ताह में पूर्ण होंगे नए कार्य की योजना बनेगी. मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है. कर्क राशि वाले इस सप्ताह में भगवान शिव का आराधना करें. विशेषकर सफेद रंग का प्रयोग करें.
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही सुंदर रहने वाला है. योजना के दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. नए कार्य योजना बनेंगे. शुभ सूचना मिलेगी संपत्ति में वृद्धि होगी ऐसे में भगवान सूर्य की उपासना करें. इस सप्ताह लाल और सफेद रंग शुभ होंगे. भगवान सूर्य की मंत्र का जाप करें, लाभकारी होगा.
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. व्यापारी वर्ग के लोगों को इस सप्ताह सावधानी बरतने की जरूरत है. लेनदेन कर रहे हैं तो सावधानी बरतें, क्योंकि इस सप्ताह में इन राशि वालों के लिए धन हानि का योग बन रहा है. कई अन्य प्रकार की बाधाएं आ सकती है. मित्रों से वाद-विवाद हो सकता है. ऐसे में इन सभी से निजात पाने के लिए भगवान शिव और सूर्य को जल चढ़ाएं, इस सप्ताह में सफेद पीला और नीला रंग का प्रयोग करेंगे तो उत्तम रहेगा.
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह सुखद रहने वाला है. नई सूचना आएंगे मान सम्मान में वृद्धि होगी उच्च पद मान मर्यादा पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी नए अच्छे मित्र मिलेंगे. मांगलिक कार्य की योजना बनेगी नए कार्य की योजना बनेगी. इस सप्ताह तुला राशि वाले भगवान सूर्य की उपासना करें. गिरजा की उपासना करें तो यह सप्ताह उत्तम रहेगा. साप्ताहिक राशि वालों के लिए सभी रंग उत्तम रहेंगे.
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि वालों के लिए यह सप्ताह वाद विवाद वाला हो सकता है. व्यर्थ की धन हानि हो सकती है. मित्रों से वाद-विवाद हो सकता है. ऐसे में भगवान सूर्य और मंगल की उपासना करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस सप्ताह में लाल रंग का प्रयोग करें फलदाई होगा.
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
धनु राशि के स्वामी बृहस्पति है. अभी भी कुंभ राशि में विराजमान कर रहे हैं. ऐसे में धनु राशि वाले इस सप्ताह में भगवान लक्ष्मी नारायण की पूजा करें. इस सप्ताह के पूर्वार्ध में वाद विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. काम में अचानक व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. भूमि या भवन निर्माण की योजना बना रहे हैं तो सोच समझ कर काम करें. संभव हो तो तिथि को आगे बढ़ा दें. जहां कहीं धन व्यय कर रहे हो, वहां पर सोच विचार कर काम करें. इस सप्ताह में पीला और सफेद रंग शुभदाई रहेगा.
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
मकर राशि वालों के लिए सप्ताह उत्तम रहने वाला है. पूर्व में चली आ रही बाधाएं इस सप्ताह में दूर होंगी. राशि वालों के लिए इस सप्ताह में ग्रहों की स्थिति बदल रही है. मंगल उच्च राशि में जाने के चलते इन राशि वालों के लिए उत्तम रहेगा. व्यवसाय में रुकावट और धन हानि खत्म होगी. धन अर्जन के हिसाब से यह सप्ताह इन राशि वालों के लिए उत्तम रहने वाला है. शनि की राशि व्यवधान उत्पन्न कर सकता है. ऐसे में शारीरिक कष्ट हो सकता है. स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने की जरूरत है. दूर की यात्रा से बचें, नीले रंग का प्रयोग करें शनिवार को लोहा और तेल का दान करें और भगवान शनि के मंत्र का जाप करें.
कुंभ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वालों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिए यह सप्ताह मान सम्मान लेकर आने वाला है. नए कार्य की योजना बनेगी मांगलिक कार्य हो सकते हैं. अच्छे मित्रों का सहयोग मिलेगा. इस सप्ताह में लाल और पीला रंग फलदाई रहेगा अपने इष्ट देवता और गुरु की पूजा करें.
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
मीन राशि के कि लोगों के लिए पूर्वार्ध का समय स्वास्थ्य की दृष्टि से मध्यम रहने वाला है. वाद-विवाद हो सकता है. आत्मबल में कमी आ सकती है. ऐसे में मां भगवती की आराधना करें. मां भगवती के नवार्ण मंत्र का जाप करें. इस सप्ताह में सफेद पीला और हल्का आसमानी रंग उनके लिए उत्तम रहेगा.