हल्द्वानी:जून महीने का एक और नया सप्ताह शुरू हो चुका है. आने वाला यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी (Astrologer Navin Chandra Joshi) से आपके ग्रहों की चाल...
मेष राशि (Aries): मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह मध्यम रहने वाला है. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह कष्टकारी रहेगा. सप्ताह के उत्तरार्ध का समय उदर रोग और हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों से ग्रसित रहेगा. इन सभी कष्टों से बचने के लिए सोमवार को भगवान शिव के मंदिर में जाकर जलाभिषेक करें. भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करें. ऊँ नमः शिवायमंत्र का जाप करें. इस सप्ताह में सफेद और लालरंग का प्रयोग करें. इसके अलावा मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान का पूजा करें. सिंदूर का टीका लगाएं.
वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वालों के पूर्वार्ध उत्तम रहेगा. अगर इस सप्ताह में कोई कार्य आरंभ कर रहे हैं तो सोमवार बुधवार या शुक्रवार से करें. इस सप्ताह में प्रतियोगिता परीक्षा या पदोन्नति संबंधित मामलों में यह सप्ताह उत्तम रहेगा. प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी. इस सप्ताह में धन व्यय के योग बन रहे हैं. मंगलवार और शनिवार का दिन व्यवधान उत्पन्न वाला हो सकता है. व्यर्थ का वाद विवाद हो सकता है. ऐसे में इस सप्ताह में मां भगवती के मंदिर में जाकर घी का दीया जलाएं और नवार्ण मंत्र का जाप करें. चांदी के आभूषण और मोती का कोई यंत्र धारण करें. इस सप्ताह में सफेद और पीलारंग उत्तम रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini):इस राशि भगवान सूर्य विरजमान हैं, जिसके चलते इस सप्ताह के पूर्वार्ध का समय व्यर्थ का भागदौड़ वाला हो सकता है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. विवाह संबंधी या मांगलिक कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है. इन सभी बाधाओं से निजात पाने के लिए ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमःमंत्र का जाप करें. अपने इष्ट देवता का आराधना करें. शनिवार को दिन शनि मंदिर में जाकर शनि का दान करें. इस सप्ताह में या चांदी या मोती का कोई आभूषण धारण करें. सप्ताह में हरे वस्त्र या हरे रंगका प्रयोग करें.
कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि के लिए सप्ताह उत्तम रहने वाला है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार का दिन अचानक लाभ देने वाला हो सकता है. रुके हुए कार्य इस सप्ताह में पूर्ण होंगे. लंबे समय से न्यायालय संबंधी कोई चल रहा हो तो इस सप्ताह में दूर होगा. यह सप्ताह अच्छा रहे अपने इष्ट और कुल देवता की आराधना करें. मां भगवती के मंदिर में जाकर घी का दीया जलाएं. गुलाब का पुष्प मां भगवती को अर्पित करें. शुभ रंग सफेदरहेगा.
सिंह राशि (Leo):सिंह राशि वालों के लिए सप्ताह व्यर्थ का वाद विवाद करने वाला हो सकता है. व्यर्थ के धन व्यय के योग बन रहे हैं. परिवारिक परेशानी हो सकती है. इस सप्ताह के बृहस्पतिवार तक कष्टकारी हो सकता है. ऐसे में अगर कोई कार्य कर रहे हैं तो सोच समझ कर करें. व्यर्थ की यात्रा से बचें. सप्ताह उत्तम रहे इसके लिए प्रातः काल उठकर तांबे के लोटे से भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. भगवान सूर्य के मंत्र का जाप करें. इस सप्ताह में लाल और सफेदरंग का प्रयोग लाभकारी रहेगा.
कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही बढ़िया रहने वाला है. व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह बहुत ही उत्तम रहेगा. व्यापार में उन्नति होगी. भवन भूमि संबंधी लाभ की प्राप्ति होगी. अच्छे मित्रों का सहयोग मिलेगा. मांगलिक कार्य में धन व्यय होंगे. गई मांगलिक कार्य की योजना बनेगी. प्रतियोगिता या प्रतिस्पर्धा (Competition) की तैयारी करने वाले जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही उत्तम रहने वाला है. राशि वालों के ग्रह इस सप्ताह में विपरीत हैं. ऐसे में भगवान शिव की आराधना करें, जिससे कि ग्रहों की चाल ठीक हो सके. हरे और पीले रंग का प्रयोग करें.