हल्द्वानी: आपके लिए आने वाला यह सप्ताह (12 मार्च से 18 मार्च तक) कैसा रहेगा? इस हफ्ते क्या रहेगा 12 राशियों का हाल? कौन सी राशि आपके लिए कितवी फलदाई होगी? कैसे रहेगी आपके ग्रहों की चाल? आइये आपको विस्तार से बताते हैं.
मेष राशि:मेष राशि में राहु की स्थिति अभी भी बनी हुई है. मेष राशि में वृष और तुला राशि के स्वामी शुक्र राहु के साथ बैठे हुए हैं. जिसके चलते मेष राशि में इस सप्ताह में परिवर्तन होगा. भूमि भवन संबंधी लाभ मिलेंगे. रुके हुए कार्य इस सप्ताह में पूर्ण होंगे, लेकिन स्वास्थ्य और परिवारिक दृष्टि से प्रतिकूल रहने वाली है. सोमवार बुधवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. लाल और पीला रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि अधिपति शुक्र मेष राशि मंगल के साथ बैठे हुए हैं. अष्टम स्थान में केतु की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते बनते हुए कार्य में रुकावट हो सकती है. न्यायालय संबंधी कार्य में रुकावट आ सकती है. नौकरी और प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. पद, मान, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. भगवान शिव की आराधना करें. भगवान शिव के मंत्र का जाप करें. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा 7 का अंक शुभ रहेगा.
मिथुन राशि:मिथुन राशि में मेष और वृश्चिक के स्वामी मंगल बैठे हुए हैं. जिसके चलते मिथुन राशि के गोचर ग्रहों के अनुसार व्यापार की दृष्टि से अति शुभ रहने वाला है. मिथुन राशि के 11वें स्थान में राहु की स्थिति बनी हुई है, जो लाभ देने वाला रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से अनुकूल रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है. संतान संबंधी सुख सूचना प्राप्त होगी. सप्ताह व्यापार की दृष्टि से लाभ देने वाला रहेगा. नए व्यापार शुरू होंगे. नई कार्य योजना बनेगी. भगवान शिव की आराधना करें. ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. सारी बाधाएं दूर होंगी. बुधवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. हरा और पीला रंग लाभ देगा. 5 का अंक शुभ रहेगा.
कर्क राशि:कर्क राशि में शनि की ढैया की स्थिति बनी हुई है. भगवान बृहस्पति त्रिकोण स्थान में बैठे हुए हैं. जिसके चलते कर्क राशि में बाधाएं होने के साथ-साथ अच्छा योग लेकर भी आ रहा है. कर्क राशि वालों के लिए पूरा माह शुभ संकेत लेकर आएगा. भूमि और भवन समय पर निश्चित मिलेंगे. पदोन्नति और स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. वर्तमान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. भगवान शिव की आराधना करें. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा. 9 का अंक शुभ रहेगा.
सिंह राशि:सिंह राशि के अधिपति भगवान सूर्य इस समय शनि के राशि में बैठे हुए हैं. जिसके चलते सिंह राशि में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. विद्यार्थी और प्रतियोगिता परीक्षा से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह उत्तम रहने वाला है. प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगी. प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के पदोन्नति के योग बन रहे हैं. स्थान परिवर्तन हो सकता है. परिवार में सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी. रविवार के दिन तांबे के लोटे से भगवान सूर्य को अर्घ्य, आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. लाल और पीला रंग लाभ देगा. 5 का अंक शुभ रहेगा.
कन्या राशि: कन्या राशि के अधिपति बुध हैं. कन्या राशि के छठे भाव में सूर्य और शनि की स्थिति, जबकि सप्तम भाव में गुरु की स्थिति बन रही है. जिसके चलते कन्या राशि में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. संतान पक्ष से चिंताएं बढ़ेंगी. परिवारिक संघर्ष और कठिनाइयां रहेंगी. पद, मान, प्रतिष्ठा की दृष्टि से सप्ताह उत्तम रहने वाला है. बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार के दिन भगवान लक्ष्मी नारायण की आराधना करें. सारी बाधाएं दूर होंगी. बुध और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. हरा और पीला रंग लाभ देगा. 7 का अंक शुभ रहेगा.
तुला राशि:तुला राशि में अभी भी केतु की स्थिति बनी हुई है. सप्तम भाव में राहु के साथ शुक्र की स्थिति बन रही है. जिसके चलते पहले से चली आ रही बाधाएं इस सप्ताह में दूर होंगी. नया शुभ काम होगा. भूमि भवन के योग बन रहे हैं. राजनीतिक क्षेत्र में पदोन्नति मिलेगी. शनिवार के दिन भगवान शनि की आराधना करें. शनि का दान करें. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा. 7 का अंक शुभ रहेगा.
वृश्चिक राशि:वृश्चिक राशि में शनि की ढैया बनी हुई है. वृश्चिक राशि के मालिक मंगल हैं, जो बुध की राशि मिथुन राशि में विराजमान हैं. जिसके चलते यह सप्ताह संघर्ष भरा रहेगा. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. बनते हुए कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है, लेकिन, पद, मान प्रतिष्ठा की दृष्टि से सप्ताह उत्तम रहेगा. पारिवारिक दृष्टि से संघर्ष भरा रहेगा. पारिवारिक स्वास्थ्य में गिरावट आएगी. मंगलवार के दिन भगवान मंगल की आराधना करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें, सारी बाधाएं दूर होंगी. मंगलवार, बुधवार का दिन शुभ रहेगा. लाल और पीला रंग लाभ देगा. 9 का अंक शुभ रहेगा.
धनु राशि:धनु और मीन राशि के अधिपति देव गुरु बृहस्पति अपनी ही राशि मीन में बैठे हुए हैं. धनु राशि में इस सप्ताह में शुभ संकेत वाले योग बन रहे हैं. भूमि, भवन और व्यापार संबंधी लाभ मिलेंगे. राजनीतिक दृष्टि से मान सम्मान का योग बन रहा है. भगवान शिव की आराधना करें. बुधवार और बृहस्पतिवार का दिन उत्तम रहेगा. पीला और लाल रंग लाभ देगा. 9 का अंक शुभ रहेगा.
मकर राशि:मकर राशि में शनि की साढ़ेसाती है. दूसरे भाव में शनि, तृतीय भाव में देव गुरु बृहस्पति जबकि चतुर्थ भाव में राहु के साथ शुक्र की स्थिति बनेगी. जिसके चलते मकर राशि में यह सप्ताह शुभ संकेत भरा रहेगा. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. धन लाभ का योग बन रहा है. राजनीतिक क्षेत्र से पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए उत्तरार्ध का समय बहुत ही उत्तम रहने वाला है. शनिवार के दिन भगवान शनि की आराधना करें. शनि मंत्र का जाप करें. सभी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा. 7 का अंक शुभ रहेगा.
कुंभ राशि:कुंभ राशि में सूर्य, बुध और शनि की स्थिति बनी हुई है. कुंभ राशि में शनि की साढ़ेसाती है. ग्रहों की दृष्टि से यह सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा. नए मांगलिक कार्य की योजना बनेगी. भूमि, भवन संबंधी विवाद इस सप्ताह में खत्म होंगे. शनिवार के दिन भगवान शनि की आराधना करें. शनि का दान करें. सोमवार बुधवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा. 9 का अंक शुभ रहेगा.
मीन राशि: मीन राशि के अधिपति देव गुरु बृहस्पति हैं. बारहवें भाव में शनि हैं. जिसके चलते मीन राशि में दौड़-धूप की स्थिति बनी रहेगी. सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से मीन राशि वालों के लिए प्रतिकूल रहने वाला है. मीन राशि वाले सुबह उठकर भगवान शनि के मंदिर में जाकर भगवान शनि की आराधना करें. सभी बाधाएं दूर होंगी. रविवार को भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. विद्यार्थी वर्ग और प्रतियोगिता परीक्षा की दृष्टि से ये सप्ताह उत्तम रहने वाला है. सोमवार और शुक्रवार का दिन शुभ रहेगा. पीला और सफेद रंग लाभ देगा. 9 का अंक शुभ रहेगा.