हल्द्वानी: यह सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार और किसका चलेगा व्यापार, किस राशि पर बरसेगा धन. कौन सा होगा लकी नंबर और कौन सा दिन रहेगा शुभ. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि: मेष राशि में राहु की स्थिति अभी भी बनी हुई है. सातवें भाव में केतु की स्थिति ग्यारहवें भाव में शुक्र और शनि जबकि बारहवें भाव में देव गुरु बृहस्पति की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते मेष राशि वालों के लिए ये सप्ताह मिलाजुला रहेगा. रोजगार की दृष्टि से उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. बनते हुए कार्य में व्यवधान आ सकता है. व्यर्थ विवाद हो सकता है, लेकिन मान प्रतिष्ठा की दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम रहेगा. भगवान शिव और मंगल की उपासना करें. सारी बाधाएं दूर होंगी सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा सफेद और लाल रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.
वृषभ राशि:वृषभ राशि में मंगल की स्थिति बनी हुई है. वृषभ राशि के दसवें भाव में शुक्र और शनि की दृष्टि बनी हुई है, जबकि 11 में भगवान बृहस्पति की दृष्टि बनी हुई है. वृषभ राशि में पहले से चली आ रही उतार-चढ़ाव की स्थिति इस सप्ताह सुधार आएगी रुके हुए कार्य बनेंगे. भूमि भवन संबंधी कार्य सप्ताह में बनेंगे सोमवार और शनिवार के दिन भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक करें. भूमि भवन संबंधित सभी रुके हुए कार्य पूर्ण हो जाएंगे. धन लाभ की स्थिति बनेगी. बुधवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा सफेद और पीला रंग लाभ देगा 7 का अंक शुभ रहेगा.
मिथुन राशि:मिथुन राशि के नवें भाव में शनि और शुक्र की स्थिति दसवें भाव में बृहस्पति की स्थिति 11 भाव में राहु की स्थिति है. ऐसे में मिथुन राशि वालों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. लेकिन ये सप्ताह राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए विजय, मान -पद प्रतिष्ठा लेकर आएगा. कारोबार के दृष्टि से भी यह सप्ताह उत्तम रहेगा. लेकिन नौकरी और रोजगार की दृष्टि से स्थान परिवर्तन या व्यवधान उत्पन्न के योग बन रहे हैं. भगवान विष्णु की आराधना करें बुधवार और बृहस्पतिवार का दिन तक रहेगा हरा और पीला रंग लाभ देगा. 5 का अंक शुभ रहेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि में शनि की ढैय्या है. चतुर्थ भाव में केतु आठवें में शनि और शुक्र की स्थिति है. जिसके चलते स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है. शनि की ढैय्या के चलते उतार-चढ़ाव और व्यर्थ विवाद हो सकता है. व्यर्थ व्यय, व्यर्थ भ्रमण हो सकता है. प्रात: काल उठकर भगवान सूर्य को अर्घ्य सूर्य मंत्र की आराधना करें शनिवार को शनि का दान करें. सभी बाधाएं दूर होंगी सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा सफेद और पीला रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के सप्तम भाव में शुक्र और शनि की स्थिति अष्टम भाव में देव गुरु बृहस्पति दसवें भाव में मंगल की स्थिति बन रही है. सिंह राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. राजनीतिक और व्यापार से जुड़े लोगों के इस सप्ताह में कार्य पूर्ण होंगे. लेकिन मित्र से वाद विवाद हो सकता है. भगवान शिव और भगवान सूर्य की आराधना करें सभी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा लाल और पीला रंग लाभ देगा 5 का अंक शुभ रहेगा.
कन्या राशि: कन्या राशि के पंचम भाव में सूर्य की छठे भाव में शुक्र और शनि सप्तम भाव में देव गुरु बृहस्पति जबकि अष्टम भाव में राहु नवें भाव में मंगल की स्थिति बनी हुई है. कन्या राशि में ग्रहों की स्थिति से व्यापार की दृष्टि से उत्तम योग लेकर आ रहा है. शेयर मार्केट और व्यापार में कोई भी कार्य कर रहे हों तो सफलता मिलेगी. रुके हुए कार्य बनेंगे. विदेश जाने के योग बन रहे हैं, लेकिन राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को वाद विवाद की स्थिति हो सकती है. शनिवार और सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना करें. सभी बढ़ाएं दूर होंगी. बुधवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. हरा और पीला रंग लाभ देगा. 7 का अंक शुभ रहेगा.
तुला राशि:तुला राशि में अभी भी केतु की स्थिति बनी हुई है. सप्तम भाव में राहु की स्थिति पंचम भाव में शुक्र और शनि जबकि छठे भाव में देव गुरु बृहस्पति की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते यह सप्ताह संघर्ष भरा हो सकता है. कारोबार में रुकावट आ सकती है. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य और पारिवारिक परेशानी हो सकती है. शनिवार के दिन काली वस्तु का दान करें. जानवरों को चारा और अनाज खिलाने से सारी बढ़ाए दूर होंगी. सोमवार बुधवार शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा सफेद और पीला रंग लाभ देगा 7 का अंक शुभ रहेगा.
वृश्चिक राशि:वृश्चिक राशि के चतुर्थ स्थान में शुक्र और शनि की स्थिति पंचम भाव में देव गुरु बृहस्पति, जबकि छठे भाव में राहु सप्तम भाव में केतु की स्थिति बनी हुई है. स्वास्थ्य की दृष्टि से विपरीत रहने वाला है. पारिवारिक परेशानियां हो सकती हैं. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को यह सप्ताह मान सम्मान लाभ देने वाला रहेगा. मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. सिंदूर का टीका लगाएं सारी बाधाएं दूर होंगी. मंगलवार और बुधवार का दिन उत्तम रहेगा लाल और पीला रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.
धनु राशि:धनु राशि के तृतीय भाव में शनि और शुक्र की जबकि चतुर्थ भाव में देव गुरु बृहस्पति जबकि पंचम भाव में राहु छठे भाव में मंगल की स्थिति बनी हुई है. धनु राशि वालों के लिए पहले से चली आ रही परेशानी इस सप्ताह में खत्म होंगी. न्यायालय संबंधी कोई विवाद है तो इस सप्ताह में खत्म होगा. भूमि और भवन संबंधी लाभ मिलेगा. पद प्रतिष्ठा मिलेगी. धन लाभ का योग बन रहा है. भगवान लक्ष्मी नारायण की आराधना करें, सारी बढ़ाएं दूर होंगी. बृहस्पति और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा सफेद और पीला रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.
मकर राशि:मकर राशि में भगवान सूर्य बैठे हुए हैं. दूसरे भाव में शुक्र और शनि की स्थिति तृतीय भाव में देव गुरु बृहस्पति चतुर्थ भाव में राहु की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते मकर राशि में उलझन पैदा हो सकती हैं. बनते हुए कार्य में रुकावट आ सकती है जल्दी में कोई कार्य ना करें. वाहन या जमीन मकान खरीदने जा रहे हैं तो इस सप्ताह में नक्षत्र और मुहूर्त देखकर ही खरीदें. राजनीतिक रोजगार और करियर से संबंधित लोगों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा. शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले शनि मंदिर में जाकर भगवान शनि की आराधना करें, सभी कष्ट दूर होंगे. बुधवार और शुक्रवार का दिन भी उत्तम रहेगा सफेद और पीला रंग लाभ देगा 7 का अंक शुभ रहेगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि में दैत्य गुरु शुक्र और शनि दोनों बैठे हुए हैं. कुंभ राशि में द्वितीय भाव में बृहस्पति चतुर्थ भाव राहु की स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते यह सप्ताह प्रतिकूलता भरा रहेगा. पारिवारिक परेशानी हो सकती है. व्यर्थ विवाद उत्पन्न हो सकता है. शनि स्तोत्र का पाठ करें, शनिवार के दिन प्रात: काल उठकर शनि मंदिर में जाकर भगवान शनि की आराधना करें. गरीबों को दान करें सभी कष्ट दूर होंगे. बुधवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा. 7 का अंक शुभ रहेगा.
मीन राशि:मीन राशि के अधिपति देव गुरु बृहस्पति अपनी राशि में बैठे हुए हैं. बारहवें भाव में शुक्र और शनि की स्थिति बनी हुई है. साथ ही शनि की साढ़ेसाती भी है. जिसके चलते मीन राशि में पारिवारिक परेशानियां रहेंगी, लेकिन सप्ताह में राजयोग बन रहा है. मान सम्मान प्रतिष्ठा की दृष्टि से उत्तम रहेगा. भूमि भवन संबंधी कार्य बनेंगे, मित्रों से सहयोग मिलेगा. साथ ही पारिवारिक जीवन में सुख संपत्ति की प्राप्ति होगी संतान संबंधी सुख समाचार प्राप्त होंगे. मांगलिक कार्य के योग बन रहे हैं. सोमवार और बुधवार का दिन उत्तम रहेगा. पीला और सफेद रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.