नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल, हरिद्वार समेत देहरादून में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को नैनीताल, हरिद्वार, उधमसिंह नगर समेत देहरादून जिलों में लॉकडाउन घोषित किया है. लॉकडाउन के एलान के बाद आज नैनीताल की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. चौक-चौराहों पर पुलिस बल मुस्तैद दिखाई दिया. हालांकि, राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान राशन समेत अन्य आवश्यक सामानों की दुकानों को खुला रखने के निर्देश दिये हैं.
शनिवार सुबह से ही सरोवर नगरी नैनीताल में लॉकडाउन का असर देखने को मिला. सुबह से ही लोग घरों में कैद रहे. लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए बाहर निकलने से खुद को बचाया. इस दौरान सरोवर नगरी की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस दिखाई दी.
पढ़ें-काशीपुरः राशन बांटने की अफवाह से जुटी भीड़, पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज