उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वीकेंड लॉकडाउन का सरोवर नगरी में दिखा असर, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा - silence on Nainital streets due to lockdown

शनिवार सुबह से ही सरोवर नगरी नैनीताल में लॉकडाउन का असर देखने को मिला. सुबह से ही लोग घरों में कैद रहे. लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए बाहर निकलने से खुद को बचाया. इस दौरान सरोवर नगरी की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस दिखाई दी.

weekend-lockdown-impact-in-nainital
वीकेंड लॉकडाउन का सरोवर नगरी में दिखा असर

By

Published : Jul 18, 2020, 7:07 PM IST

नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल, हरिद्वार समेत देहरादून में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को नैनीताल, हरिद्वार, उधमसिंह नगर समेत देहरादून जिलों में लॉकडाउन घोषित किया है. लॉकडाउन के एलान के बाद आज नैनीताल की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. चौक-चौराहों पर पुलिस बल मुस्तैद दिखाई दिया. हालांकि, राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान राशन समेत अन्य आवश्यक सामानों की दुकानों को खुला रखने के निर्देश दिये हैं.

शनिवार सुबह से ही सरोवर नगरी नैनीताल में लॉकडाउन का असर देखने को मिला. सुबह से ही लोग घरों में कैद रहे. लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए बाहर निकलने से खुद को बचाया. इस दौरान सरोवर नगरी की सड़कों पर बड़ी संख्या में पुलिस दिखाई दी.

वीकेंड लॉकडाउन का सरोवर नगरी में दिखा असर

पढ़ें-काशीपुरः राशन बांटने की अफवाह से जुटी भीड़, पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस दौरान सरोवर नगरी के इलाकों में अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है. यहां बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा यहां कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही मेडिकल स्टाफ भी मुस्तैदी से जुटा हुआ है.

पढ़ें-श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक आज, इन बातों पर होगी चर्चा

बता दें कि नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले में इन दिनों हर रोज संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिस पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने एहतियात के तौर शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. ताकि लोग छुट्टी के दिन अपने घरों में ही रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details