उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वेडिंग इंडस्ट्री का बजा 'बैंड', कारोबारियों का हुआ करोड़ों का नुकसान - शादी कारोबारियों का नुकसान

रामनगर में कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. जो अब इससे उभरने के लिए स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं.

ramnagar news
वेडिंग इंडस्ट्री

By

Published : Aug 23, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 6:57 PM IST

रामनगरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का असर वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों पर भी पड़ा है. इस बार कोरोना संकट के चलते शादियों में भारी कमी आई है. रामनगर में जहां बीते साल 157 शादियां पंजीकृत हुई थी. वहीं, इस बार केवल 51 शादियां हुई है. वो भी कोविड-19 के नियमों के साथ हुई है. ऐसे में शादी के कारोबार से जुड़े व्यवसायियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है. साथ ही बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. जो अब स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं.

रामनगर की बात करें तो यहां करीब 12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. ऐसे में बैंकेट हॉल से लेकर बैंड, केटर्स सभी स्थितियों के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, बैंकेट हॉल समिति के सचिव दीपचंद जोशी ने बताया कि रामनगर में करीब 12 बैंकेट हॉल हैं. जिन्हें करीब 12 करोड़ का नुकसान हुआ है. जिसमें 7 करोड़ टेंट और केटर्स शामिल हैं.

कारोबारियों का हुआ करोड़ों का नुकसान.

टेंट और केटर्स को हुआ 7 करोड़ रुपये का नुकसान
रामनगर टेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सलीम रजा की मानें तो रामनगर में 10 से 15 टेंट व्यवसायी हैं. साथ ही 4 से 5 कटर्स भी हैं. इन दोनों को करीब 7 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यहां शादी का सीजन अप्रैल से जून तक होता है. अप्रैल से जून के बीच नुकसान की बात करें तो सभी को करीब 7 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है. साथ ही इसमें कुक और कारीगर भी ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःCORONA: लॉकडाउन में वेडिंग इंडस्ट्री का बजा 'बैंड', लाइटिंग कारोबारी हुए 'फ्यूज'

बैंड कारोबारियों का बजा 'बैंड'
वहीं, रामनगर बैंड एसोसिएशन के अध्यक्ष पप्पू भाई कहते हैं कि इस सीजन में उनका करीब 4 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. जबकि, रामनगर में 4 बैंड वाले हैं और सभी को 25 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

उधर, सब रजिस्ट्रार मुकेश चंद्र कांडपाल का कहना है कि बीते साल 2019 में मार्च से जुलाई तक 157 से ज्यादा शादियों के पंजीकरण हुए थे, लेकिन इस बार लॉकडाउन से अब तक केवल 51 शादियां ही हुई है. उनका कहना है कि लोग कोरोना से काफी डरे हुए हैं. साथ ही स्थिति सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं. अभी हालात सामान्य होता नहीं दिख रहा है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details