हल्द्वानीःकोरोना संकट का दौर मार्च महीने से जारी है. कई व्यवसायियों की कमर टूट चुकी है तो कई व्यवसाय किसी तरह कछुआ गति से चल रहे हैं. हर ओर त्राहिमाम मचा हुआ है. विवाह समारोह से जुड़े व्यवसायियों की पीड़ा इन सबसे कुछ अलग है. इनका कहना है कि कोरोना ने सभी प्रकार के व्यवसाय चौपट कर दिए हैं. जिसके लिए सरकार ने सभी को कुछ न कुछ राहत दी है, लेकिन सिर्फ उन्हें ही सरकार ने कोई राहत नहीं दी है.
विवाह समारोह से जुड़े टेंट व्यवसायी, बैंड-बाजा बारात व्यवसायी, डीजे व्यवसाय से जुड़े लोग और कैटरिंग व्यवसायियों ने एक मंच पर आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इन व्यवसायियों का कहना है कि लॉकडाउन से अब तक लगभग अन्य व्यापारियों को सरकार ने राहत दी है. लेकिन उन्हीं का एकमात्र ऐसा व्यापार है, जो पूरी तरह से ठप है और उन्हें खाने तक के लाले पड़ गए हैं.