उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में वेब सीरीज की शूटिंग, रस्किन बॉन्ड की भूतिया कहानी पर आधारित है 'परछाई' - मसूरी में शूटिंग

एक वेब सीरीज 'परछाइयां' की शूटिंग मसूरी में की जा रही है. निर्देशक सुमन मुखोपाध्याय ने बताया कि रस्किन बॉन्ड की 12 कहानियों पर अलग-अलग एपिसोड बनाए जा रहे हैं, जो लगभग 45 से 50 मिनट के होंगे. इसके लिए मसूरी में चार एपिसोड की शूटिंग की जा रही है. इससे पहले शिमला, महाराष्ट्र और गोवा में कई एपिसोड की शूटिंग की जा चुकी है.

मसूरी में वेब सीरीज 'परछाइयां' की शूटिंग.

By

Published : Apr 22, 2019, 11:57 AM IST

Updated : Apr 22, 2019, 1:41 PM IST

मसूरी: भारतीय फिल्म निर्माता और थियेटर निर्देशक सुमन मुखोपाध्याय अपनी आगामी वेब सीरीज 'परछाइयां' की शूटिंग पहाड़ों की रानी मसूरी में कर रहे हैं. वेब सीरीज मशहूर लेखक पद्मश्री और पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड की लिखित भूतिया कहानियों पर बन रही है. जिसके मुख्य किरदार में केके मेनन के साथ इरा दुबे, गौहर खान, तनिष्का चटर्जी आदि कलाकार हैं.

ईटीवी भारत संवाददताता सुनिल सोनकर से निर्देशक सुमन मुखोपाध्याय ने विस्तार से बातचीत की. उन्होंने बताया कि एक वेब सीरीज 'परछाइयां' की शूटिंग मसूरी में की जा रही है. उन्होंने बताया कि रस्किन बॉन्ड की 12 कहानियां पर अलग-अलग एपिसोड बनाए जा रहे हैं, जो लगभग 45 से 50 मिनट के होंगे. इसके लिए मसूरी में चार एपिसोड की शूटिंग की जा रही है. इससे पहले शिमला, महाराष्ट्र और गोवा में कई एपिसोड की शूटिंग की जा चुकी है.

मसूरी में वेब सीरीज 'परछाइयां' की शूटिंग.

निर्देशक सुमन मुखोपाध्याय ने बताया कि मसूरी बहुत ही खूबसूरत जगह है. साथ ही मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड जिनकी कहानियों पर आधारित वेब सीरीज बनाई जा रही है, जो मसूरी में ही रहते हैं. उनकी कहानियों में मसूरी के लाल टिब्बा, हाथी पांव, माल रोड, राधा भवन स्टेट आदि हैं. साथ ही परेशानियों की बात करते हुए बताया कि मसूरी में लगातार बढ़ रहे वाहनों के दबाव के कारण उनको कई जगह शूट करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस को एक कार्य योजना बनानी चाहिए, जिससे मसूरी में ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न हो सके. शूटिंग के लिए भी प्रशासन को कई कदम उठाने पड़ेंगे, जिससे शूटिंग करने के लिए मसूरी आ रहे लोगों को सुविधाएं उपलब्ध हो सकें.

निर्देशक सुमन ने बताया कि प्रदेश सरकार को फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे. खासकर जो मुंबई, कोलकाता आदि राज्यों से उत्तराखंड में शूटिंग करने के लिए आ रहे हैं. उनको उत्तराखंड में शूटिंग के लिए इक्विपमेंट्स के साथ हाई टेक्नोलॉजी कैमरे किराए पर लाने पड़ते हैं, जो काफी महंगा होता है. बता दें कि उनके द्वारा 6 फीचर फिल्म बंगाली भाषा में बनाई गई है.

Last Updated : Apr 22, 2019, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details