उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: तराई क्षेत्र में बढ़ी सूरज की तपिश, घरों में दुबके लोग - Haldwani News

गर्मी से बचने के लिए लोग आवश्यक कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं कामकाजी लोग गर्मी से बचने के लिए नारियल पानी जूस और गन्ने के जूस का सहारा ले रहे हैं.

गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां.

By

Published : Apr 14, 2019, 3:10 PM IST

हल्द्वानी: देवभूमि के तराई क्षेत्रों में अभी से गर्मी की तपिश लोगों को झुलसा रही है. वहीं अप्रैल में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी लोगों को डरा रही है. हल्द्वानी और तराई के क्षेत्रों में लगातार तापमान में इजाफा हो रहा. बीते दो दिनों में बढ़ती गर्मी से बचने के लिए लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं.

गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां.


गौर हो कि रविवार यानि आज शहर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जबकि शनिवार को 38 डिग्री सेल्सियस था. वहीं गर्मी से बचने के लिए लोग आवश्यक कार्य के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं कामकाजी लोग गर्मी से बचने के लिए नारियल पानी जूस और गन्ने के जूस का सहारा ले रहे हैं. गर्मी के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

लोग दोपहर 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक घर से निकलने से बच रहे हैं. सुबह और शाम मौसम शुष्क होने के साथ रोजाना गर्मी मे इजाफा हो रहा है और तेज हवाएं लोगों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. वहीं दोपहिया वाहन चालक गर्मी से बचने के लिए मुंह ढककर वाहन चला रहे हैं. जबकि राहगीर पेड़ों की छांव का सहारा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details